बेहट । जानिहित में अवगत करना है सिद्धपीठ शहाकुम्भरी देवी मार्ग पर पूर्व यमुना नहर के बराबर में नलकूप नंबर 5 के पास पड़ी खाली भूमि पर शाकुम्भरी देवी श्रदालु के लिए शौचालय एवं अस्थाई रेन बसेरा बनवाया जाए।
और पूर्व में ट्वेलय के पास लगे वाटर कूलर जो कि कलोनाइजर भू माफिया के दुवारा वहाँ से हटा दिया गया था उसे दोबारा से वही स्थापित किया जाए।
यह कार्य जनहित में इसलिए कराना भी आवश्यक है पूर्व में नगर प्रचयात अध्यक्ष एवं कालोनेजर भू माफियाओं की मिलीभगत कर सड़क से सटा फूटपाथ टेल्स का निर्माण जी पिछले कार्यकाल में हुआ था उसे खुर्दबुर्द कर दिया गया था।
तथा ट्वेलय नंबर 5 के आस पास की खाली पड़ी भूमि को कबजाने की कोशिश की गयी थी इसके साथ ही पूर्व यमुना नहर के किनारे सिचाई विभाग की जमीन को कब्जे की नियत से नहर की पटड़ी पर पथरों की पेचिंग कराई गयी है जिससे सिचाई विभाग के अधिकारी अनजान है इन सब तथ्यों की शिकायत पहले भी उपजिलाधिकारी महोदय की की गयी थी।
अतः महोदय आपसे निवेदन है जी सिंचाई विभाग की भूमि पर कब्जे की नियत से पथरी की पेचिंग बनाई गयी है एवं ट्वलेड के आस पास पड़ी खाली भूमि व फूटपाथ टेल्स को खुर्दव्ई किया गया है उसकी जाँच सक्षम अधिकारी द्वारा कराई जाए।
जिन भू माफियों एवं नगर पंचायत अध्यक्ष दुवारा यह कृत्य किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए एवं जनहित में खाली पड़ी सरकरी जमीन पर शौचालय एवं शाकुम्भरी देवी यात्रियों के लिए अस्थ्थाई रेन बसेरा का निर्माण कराया जाए व वाटर कूलर को पुन स्थापित किया जाए अति कृपा होगी ।