मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल की कक्षा 12 में कॉमर्स साइड से मैथिली अग्रवाल ने भी 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करकेजिला टॉपर बनी और विद्यालय का नाम रोशन किया।
मैथिली के पिता श्री मुनीश अग्रवाल जी C.A. हैं एवं माता श्रीमती शालिनी अग्रवाल जी है। कक्षा 10 की मिधत फातिमा ने 99% अंक प्राप्त करके स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया।
मिद्दत के पिता श्री सलीम अहमद जी इस्लामिया इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं और माता का नाम मुबाशरा परवीन जी है।
मिद्दत फातिमा ने इंग्लिश में शत प्रतिशत, मैथ्स में शत प्रतिशत, हिंदी में 99, एसएसटी में 99 एवम साइंस में 97 अंक प्राप्त करके जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
दोनों छात्राओं का अपने कठिन परिश्रम से एवं विद्यालय के अध्यापकों की मेहनत से जिले में नाम रोशन कर खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
विद्यालय के प्रबंधक विश्व रतन ने छात्राओं को शानदार प्रदर्शन के लिए माता-पिता को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे बढ़ने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने भी मेधावी छात्राओं को उनकी सफलता के लिए मिठाई खिलाकर, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को भी बधाई दी।