शाह अलर्ट

गंगा कि पावन तट पे जन्मा गंगा मैया का असली लाल आ रहा हूँ बनारस अपने अतिसम्मनित राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी के साथ लगाने आज के रावण के लंका में माँगने वोट अपने प्रदेश अध्यक्ष जनाब अजय राय जी के पक्ष में जुमलेबाज़ प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ वही उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद शाकिर अली ने कहा लोकसभा 2024 का चुनाव लोकतंत्र को बचाने का चुनाव है और इस चुनाव में सर समाज के साथ-साथ अल्पसंख्यक की जो भूमिका और किरदार है उसे पर बार-बार प्रधानमंत्री परेशान नजर आते हैं कभी मुद्दों की बात पर बात नहीं करते जुमले बाजी को भाजपा हमेशा बढ़ावा देती है लेकिन हम चाहते हैं और हमारे नेता राहुल गांधी की हम देश के मुद्दों पर बात करें देश की बेरोजगारी पर बात करें देश के युवाओं के मुस्तक बिल पर बात करें और देश का जो भविष्य है आज का युवा पेपर लीक की वजह से डर-डर की ठोकरे खाता नजर आ रहे हैं ऐसी जुमलेबाज सरकार से लोक तरसते हैं जनता फैसला कर चुकी है और इस बार बनारस में जो फैसला होने जा रहा है लोकतंत्र को बचाने का यह चुनाव है उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष त्यागी लोकसभा के प्रत्याशी है बनारस में जिस तरीके से जनता ने इंडिया गठबंधन को समर्थन अबकी बार किया है उसे साफ जाहिर होता है कि यह चुनाव जनता खुद लड़ रही है यह चुनाव नेताओं का चुनाव नहीं यह देश का चुनाव है देश के मुस्तकबिल का चुनाव है उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद साकिर अली ने कहा कि हम रात दिन एक कर जिस तरीके से मेहनत कर रहे हैं और जनता का प्यार मिल रहा है उसे साफ जाग जाए रे के इंडिया गठबंधन की सरकार देश में बनने जा रही है यही नहीं रुके और भी बहुत कुछ कहा सैयद शाह की रानी का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक पर भर के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की जो लोकप्रियता है उससे भी सत्ता पक्ष के लोग अपने आप को इस वक्त चारों ओर से घिरा हुआ महसूस कर रहे हैं क्योंकि इस बार राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने अल्पसंख्यक की जो कमान देश में संभाली हुई है यह तो भली-भांति सभी जानते हैं कि इमरान प्रतापगढ़ी की जो लोकप्रियता है उसके बारे में जितना भी कहा जाए वह काम है क्योंकि दीवानगी देखने को मिलती है जनता के अंदर इसी तरह इंडिया गठबंधन के साथ दीवानगी दिखाई दे रही है जनता की और यही दीवानगी 4 जून को इतिहास रचने जा रही है उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद साकिर अली ने कहा कि बनारस की जनता सूझबूझ के साथ फैसला लेगी और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय त्यागी को इतनी वोटो से जिताएगी के प्रधानमंत्री मोदी भी सोचेंगे कि अबकी बार यह क्या हुआ क्योंकि इस बार जुमलेबाजी नहीं मुद्दों की बात पर चुनाव होने हैं और मुद्दों की बात कर रहे हैं राहुल गांधी प्रियंका गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एसपी डिंपल यादव प्रियंका गांधी और डिंपल यादव का जो रोड शो हुआ है उससे भी बीजेपी घबराई हुई है कि जिस तरीके से यह युवाओं की जोड़ी आज मुद्दों की बात कर रही है तो जनता यह मुड़ द समझ गई है कि अब जुमलेबाजी नहीं चलेगी अब देश के मुद्दों की बात चलेगी।

वहीं लोकसभा प्रभारी सहारनपुर अरशद राणा ने कहा यह चुनाव उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय त्यागी लोकतंत्र को बचाने के लिए खासकर बनारस की सीट पर संघर्ष कर रहे हैं और यह संघर्ष जारी रहेगा देश में जिस तरीके से आज बेरोजगारी ने पैर पसार लिए हैं उस सभी देश के साथी दुखी हैं क्योंकि रोजगार पर कभी बीजेपी बात नहीं करती अबकी बार बनारस की जनता बता देगी के यह चुनाव 2024 का देश की जनता का अपना फैसला है और इंडिया गठबंधन परचम लहराने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *