सहारनपुर। अरशद राणा बोले ये मेरी मेहनत नहीं पूरे सहारनपुर लोकसभा के मतदाता की मेहनत है .सहारनपुर में इंडिया गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद ने रचडाला इतिहास ।
कांग्रेस पार्टी के लोकसभा प्रभारी अरशद राणा पर कांग्रेस पार्टी ने जताया था बड़ा विश्वास लोकसभा चुनाव के दौरान गाडा बिरादरी के माजिद अली बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी बनने के बाद सहारनपुर में गाडा बिरादरी का कार्ड खेलते हुए कांग्रेस पार्टी ने सहारनपुर लोकसभा का प्रभारी मुजफ्फरनगर निवासी चरथावल विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अरशद राणा को बनाया था ।
गाडा बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले अरशद राणा ने रात दिन एक कर अपने समाज में मेहनत की और आज उस मेहनत का सिला भी मिला ।
जिस तरीके से इमरान मसूद को गाडा बिरादरी ने लगभग एक तरफा वोट कर अरशद राणा के सम्मान को बढ़ाया और सम्मान को बचाया है वहीं अरशद राणा का कहना है कि मैं सर्व समाज की राजनीति करता हूं लेकिन मेरी बिरादरी ने जो मेरे ऊपर विश्वास जताया है मैं उसे कभी भी नहीं भूल पाऊंगा ।
और सहारनपुर लोकसभा प्रभारी होने के नाते से रात दिन सर्व समाज के साथ मिलकर काम करूंगा और कहीं भी किसी भी साथी को अगर जरुरत हुई तो उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा क्योंकि जिस तरीके से इमरान मसूद लोकसभा चुनाव जीते हैं सहारनपुर लोकसभा का हर वोटर चुनाव जीता है हर वोटर अपने आप को सहारनपुर लोकसभा का जिम्मेदार समझे क्योंकि यह चुनाव देश के लोकतंत्र बचाने का चुनाव था देश की जनता इस चुनाव को लड़ी है अब वही अरशद राणा का कहना है देश में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार और सभी देशवासियों को अरशद राना ने दी मुबारकबाद कहा यह सम्मान देश की जनता का सम्मान है।