उत्तर प्रदेश के प्रभारी शाकिर अली बोल के जिस तरह मैंने कांग्रेस की तरफ से और राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के सुझाव से सहारनपुर लोकसभा का प्रभारी अरशद राणा को बनाया था अरशद राणा ने रात दिन मेहनत कर जहां एक तरफ सर्व समाज में पूरी लग्नशीलता के साथ इमरान मसूद को सांसद बनाने के लिए रात दिन एक कर मेहनत की है वही खासकर अरशद राणा ने अपनी गाडा बिरादरी का भी एक बड़ा तबका इमरान मसूद को दिलाने में सफलता हासिल की है ।
कांग्रेस की तरफ से और खासकर मेरी तरफ से अरशद राणा को सहारनपुर लोकसभा की ऐतिहासिक जीत पर और सहारनपुर के सांसद चुने गए इमरान मसूद को बहुत-बहुत मुबारकबाद और सहारनपुर की जनता को भी मेरी ओर से बहुत-बहुत मुबारकबाद ।
जो लक्ष्य था वह पूरा हुआ और जनता ने भरपूर प्यार देकर इमरान मसूद को सहारनपुर की ताजपोशी कर दिखा दिया की जनता के अंदर जो जागरूकता है वह किसी भी तरीके से दूर नहीं हो सकती ।
जनता अब जान चुकी है कि किसने जुमलेबाजी की है और किसने मुद्दों की बात की है इसलिए हमारे नेता राहुल गांधी की जो भारत जोड़ो यात्रा से लेकर और आज तक की मेहनत थी वह हिंदुस्तान में इतनी अक्सरियत में इंडिया गठबंधन को जो संसद के रूप में जनता ने चुना है यह वह मेहनत है जो रंग लाई है और यही मेहनत हम कांग्रेस जनों की जारी रहेगी ।
उत्तरप्रदेश के प्रभारी जनाब शाकिर अली ने जीत की ख़ुशी का इज़हार करते हुए कहा कि हुई हमारी मंशा पूरी और हमारे देश के हिंदू भाइयों ने जनादेश दें के बताया कि हमें लाल रंग तो पसंद है लेकिन रक्त का नहीं जवाहर के गुलाब का लाल रंग ।