सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ, शाह अलर्ट
मुजफ्फरनगर:- भारत सरकार दुवारा अमृत योजना मे चयनित शामली मे 327 आवेदको को आपत्ति व शिकायत थी जिन्हे नोटिस देकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना के समक्ष हाजिर होकर आपत्ति पर अपना तर्क देना था..
मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष कविता मीना ने प्रेस को जारी बयान मे बताया की कुल 327 आपत्ति प्राप्त हुई थी जिसमे सभी को 14 व 15 जून को बुलाकर नियत रूप से सुनवाई की गयी है जिसमे 226 आपत्ति कर्ताओ ने समिति के समक्ष हाजिर होकर आपत्ति दर्ज कराई है .
101 आपत्ति कर्ता समिति के समक्ष हाजिर नहीं हुए है अब आपत्तियों के सुनवाई का समय समाप्त हो चुका है और समिति के अनुमोदन के बाद पत्रावली को शाशन को स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है!