मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के जोन-5, थाना कोतवाली दक्षिणी क्षेत्र में उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० कविता मीना के आदेशों के अनुपालन में आज दिनांक 28.06.2024 को मुजफ्फरनगर में वी-मार्ट के सामने, मेरठ रोड, पान बाजार, निकट मीनाक्षी चौक पर मौहम्मद सलीम पुत्र मौहम्मद तौफीक द्वारा लगभग 300.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना अनुमति के प्रथम तल पर 11 दुकानों का निर्माण कार्य अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध रूप से निर्मित की जा रही 11 दुकानों को सील करनें की कार्यवाही की गयी। उक्त अवैध दुकानों के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त सील के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध निर्माणकर्ता द्वारा स्थल से अवैध निर्माण को नहीं हटाया गया था।
अतः आज दिनांक 28.06.2024 को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त 01 स्थल पर लगभग 300.00 वर्गमीटर में निर्मित की जा रही 11 दुकानों पर सीलिंग की कार्यवाही की गयी है। अवैध दुकानो की सीलिंग की कार्यवाही के समय प्राधिकरण के सहायक अभियंता व अवर अभियन्ता के साथ-साथ प्राधिकरण टीम मौके पर उपस्थित रही।