शाह अलर्ट

थाना बुढाना पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 लुटेरा अभियुक्त घायल सहित 02 लुटेरे अभियुक्तगण घायल/गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर। (Shah Alert)

घायल/ गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 50 हजार रुपये, 01 मोबाईल फोन, 01एटीएम स्वाइप मशीन, 01 बैग, अन्य दस्तावेज आदि घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर साईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद।

अवगत कराना है जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.07.2024 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए बडकता रोड पर दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 अभियुक्त घायल सहित 02 लुटेरे अभियुक्तगण को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 50 हजार रुपये, 01 मोबाईल फोन, 01एटीएम स्वाइप मशीन, 01 बैग, अन्य दस्तावेज आदि घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर साईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 10.07.2024 को वादी निखिल राणा पुत्र जयदेव सिंह निवासी ग्राम दुर्गनपुर थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना बुढाना पुलिस को सूचना दी गयी की अज्ञात बदमाशो द्वारा उनसे 90 हजार रुपय व 01 मोबाईल फोन तथा अन्य सामान लूटने की घटना कारित की गयी है। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बुढाना पर मु0अ0सं0- 280/24 धारा-309(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में थाना बुढाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया।
आज दिनांक 17.07.2024 को बुढाना पुलिस टीम बडकता रोड पर चेकिग की जा रही थी कि तभी 01 अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिये जिन्हे चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाईकिल सवार पुलिस को देखकर भागने लगे जिनका पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तथा घेराबन्दी की गयी। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाशों के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिसमें आरक्षी निर्वेश कुमार घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर न्यूनतम बल का प्रयोग करते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा अन्य दो बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे हुए 50 हजार रुपये, 01 मोबाईल फोन, 01एटीएम स्वाइप मशीन, 01 बैग, अन्य दस्तावेज आदि घटना में प्रयुक्त 01 अपाचे मोटर साईकिल तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। थाना बुढाना पुलिस द्वारा घायल अभियुक्त व आरक्षी निर्वेश कुमार को चिकित्सा हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्तगण के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-
1. रवि चौधरी पुत्र विक्रम सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर। (घायल)
2. जबर सिंह उर्फ विजय पुत्र ओमकार निवासी ग्राम डांगरोल थाना कांधला शामली।
3. सूरज मलिक पुत्र वीरेन्द्र सिंह मलिक निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।

बरामदगी
50 हजार रुपये नगद। (लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
01 मोबाईल फोन।(लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
01एटीएम स्वाइप मशीन।(लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
01 बैग व अन्य दस्तावेज आदि।(लूट के अभियोग से सम्बन्धित)
03 तमंचा मय 03 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
01 अपाचे मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट।(घटना में प्रयुक्त)

घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 ललित कुमार कसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  2. उ0नि0 जयवीर सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  3. उ0नि0 सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  4. है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  5. है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  6. है0का0 640 निर्वेश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  7. है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  8. है0का0 370 राजकुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  9. का0 1913 इस्फाक थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  10. का0 701 हरीश कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  11. का0 2093 राजीव अत्री थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *