शाह अलर्ट

पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों के कल्याणार्थ पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया नि: शुल्क चिकित्सा/स्वास्थ्य शिविर।पुलिस महानिरीक्षक गढवाल परिक्षेत्र तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा किया गया स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ।

देहरादून। (Shah Alert)

स्वास्थ्य शिविर के दौरान पुलिस कर्मियों को निः शुल्क चिकित्सीय परामर्श के साथ बोन डेंसिटी टेस्ट, फाईब्रो स्कैन, ब्लड शुगर टेस्ट, ब्लड प्रेशर, ईसीजी आदि टेस्टों की नि: शुल्क सुविधा कराई गयी उपलब्ध

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के प्रयासों से समय-समय पर पुलिस परिवारजनों के कल्याणार्थ विभिन्न प्रकार के उपयोगी शिविरो का आयोजन कराया जाता रहा है, इसी क्रम में आज दिनांक: 27-07-2024 को कृष्णा मेडिकल सेंटर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, इन्दर रोड ,डालनवाला के सहयोग से पुलिस चिकित्सालय, पुलिस लाइन देहरादून में पुलिस परिवारजनों के कल्याणार्थ नि: शुल्क चिकित्सीय परीक्षण/परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना था।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र महोदय ने अपने संबोधन में कहा, कृष्णा मेडिकल सेंटर के सहयोग से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कर्मियों तथा उनके परिजनों को स्वास्थय के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आये है तथा भविष्य में भी पुलिस कर्मियों के कल्याणार्थ इस प्रकार के स्वास्थय शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

स्वास्थय शिविर में #500_से अधिक पुलिस कर्मयों तथा उनके परिजनों द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों के परामर्श एवं निशुल्क स्वास्थय परीक्षण का लाभ उठाया।

स्वास्थ्य शिविर के दौरान कृष्णा मेडिकल सेंटर से आये निम्नलिखित प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा पुलिस कर्मियों को अपना चिकित्सीय परामर्श प्रदान किया गया।

01- डॉ० सिद्धांत खन्ना (जनरल फिजिशियन/ गैस्ट्रोएन्टोलोजिस्ट)
02- डॉ० हिमांशु अग्रवाल ( जनरल फिजिशियन)
03- डॉ० चेतन गिरोटी (हड्डी रोग विशेषज्ञ)
04- डॉ० विशाखा, (स्त्री रोग विशेषज्ञ )
05- डॉ० योगेन्द्र (फ़िज़ियोथेरेपिस्ट)
06- डॉ० पूर्ती कपरवान (फिजिशियन)
07- डॉ० गिगल रस्तोगी (दन्त रोग विशेषज्ञ)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *