शाह अलर्ट

सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से की मुलाक़ात, वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के विरोध पर पार्टी का आभार प्रकट किया और मौजूदा राजनीति पर चर्चा की

सहारनपुर लोकसभा के पूर्व सांसद और वरिष्ठ समाजवादी पार्टी नेता हाजी फज़लुर्रहमान ने दिल्ली में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से उनके आवास पर मुलाक़ात की।

पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने इस दौरान वक्फ बोर्ड संशोधन बिल का विरोध करने पर अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का आभार प्रकट किया और कहा कि भाजपा इस बिल के द्वारा मुसलमानों के पुरखों की जायदाद को बर्बाद करने की साज़िश कर रही है।

पूर्व सांसद हाजी फज़लुर्रहमान ने इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आरक्षण में वर्गीकरण के निर्णय पर विशेष रूप से चर्चा की और इसको संविधान की मूल भावना के विरुद्ध बताते हुए दलित समाज की चिंताओं से अवगत कराने के साथ ही मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर देश में आरक्षण के खिलाफ काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, उन्होंने आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा वह जनता जिसने संविधान बचाने के लिए मतदान किया, उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि संविधान पर कभी भी आंच आएगी तो समाजवादी लोग जनता के साथ खड़े दिखाई देंगे।

भारतीय जनता पार्टी जबसे सरकार में आई है, आरक्षण के साथ खिलवाड़ हुआ है, आरक्षण की मूल भावना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कम कर रही है।

पिछले चुनाव में हम सभी लोगों ने यह मांग की थी कि जाति जनगणना हो। जनगणना के हिसाब से सभी को हक और सम्मान मिले।

यही हमारी मांग है और यही हमारा संविधान कहता है। इस दौरान समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती, समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मांगेराम कश्यप, राव महबूब आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *