…………………Shah Alert………………..
जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में IICC के सदर ओहदे के उम्मीदवार जनाब सलमान खुर्शीद साहब के समर्थन में मिटिंग
नई दिल्ली। आज जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के नेहरू हाउस में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी, IICC) के सदर ओहदे के उम्मीदवार सलमान खुर्शीद के समर्थन में IICC मेंबरान की एक शानदार मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुर्व मंन्त्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और सभी पैनलिस्ट शामिल हुए ।
विधानसभा हो या लोकसभा का चुनाव, कई सीटों पर जीत-हार मुस्लिम मतदाताओं की निर्णायक भूमिका से तय होती है। देश में अलग तरह का एक चुनाव ऐसा भी होने जा रहा है, जिसमें हिंदू मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है। बात हो रही है इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी, IICC) के चुनाव की, जो 11 अगस्त को है।
कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बताया लोधी रोड स्थित इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर (आईआईसीसी, IICC) की एसोसिएशन का गठन पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पहल पर वर्ष 1981 में हुई थी। हमदर्द के संस्थापक हकीम अब्दुल हमीद इसके पहले अध्यक्ष थे। वर्ष 2006 में इसके भव्य केंद्र का उद्घाटन कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किया था।देश-विदेश में प्रतिष्ठित इस्लामिक सेंटर में इस बार देश-विदेश के 2,054 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें करीब 280 मतदाता हिंदू हैं, जो इस चुनाव में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के अलावा 11 सदस्यों का भाग्य तय करेंगे।