शाह अलर्ट

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है की बसपा यूपी विधानसभा उपचुनाव पूरी दमखम के साथ लड़ेंगी ।

मायावती ने कहा कि बसपा सभी 10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. मायावती ने पार्टी बैठक में कहा कि केंद्र और यूपी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, पिछड़ेपन से ध्यान भटकाने के लिए बुलडोजर चला रही है और धार्मिक उन्माद फैला रही है. उन्होंने मस्जिद मदरसा संचालन और वक्फ में जबरदस्ती हस्तक्षेप का भी आरोप लगाया. बसपा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को विधानसभा उपचुनाव में बड़ा मुद्दा बना सकती है.

मायावती ने आज लखनऊ स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में यूपी पार्टी इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए पिछली बैठक में दिए गए जरूरी दिशा-निर्देशों की प्रगति रिपोर्ट लेने के साथ ही विधानसभा उपचुनाव की जमीनी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. इस बैठक में मायावती ने फूलपुर और मंझवा से पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *