जिलाधिकारी महोदय अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 07/05/2024 को उप जिलाधिकारी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय गौवंश आश्रय स्थल संबंधी अनुश्रवण मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमे उप जिलाधिकारी बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी द्वारा तहसील सभागार परिसर बुढाना में एक तहसील स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में क्षेत्राधिकार बुढ़ाना श्री गजेंद्र कुमार, तहसीलदार बुढ़ाना श्री सतीश चंद्र बघेल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी बुढ़ाना, खंड विकास अधिकारी बुढ़ाना, खंड विकास अधिकारी शाहपुर तहसील बुढाना के समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी व अस्थाई गौ आश्रय संबंधी सभी ग्राम प्रधान द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को भूसा प्राप्त व क्रय कर भंडारण करने के निर्देश दिए तथा ग्राम अटाली विकास खंड बुढाना में ग्रामवासियों की मांग के अनुसार बृहद गौसंरक्षण केंद्र की स्थापना हेतु भूमि के चिन्हांकन हेतु तहसीलदार बुढ़ाना को निर्देशित किया गया साथ ही साथ वृहद गौ संरक्षण केंद्र के लिए भूमि चिन्हांकन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
शाह अलर्ट भारत का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज़ चैनल
More Stories
प्रयागराज: दरगाह पर भगवा झंडा फहराने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार,
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ीं मुश्किलें, SIT करेगी पूछताछ; बोले– “मुझे जबरन घसीटा जा रहा है”
सऊदी अरब का बड़ा फैसला: भारत-पाक समेत 14 देशों के वीजा पर अस्थायी रोक