बांदा ।उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को नरैनी थाना क्षेत्र में हुई एक घटना की कथित रूप से भ्रामक रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि रविवार को नरैनी कस्बे में हुई मारपीट की घटना की कुछ पत्रकार गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं, जिनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस मीडिया सेल से जारी वीडियो में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि रविवार को नरैनी कस्बे में दो समुदायों के दोस्त दुकान पर समोसा खा रहे थे कि इस दौरान परवेज व लफ्फा नामक युवकों में किसी बात को लेकर बहस मारपीट में तब्दील हो गयी। इस घटना में दोनो पक्षों के तीन लोग घायल हुए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक फरार आरोपी की तलाश शुरू की।
उन्होंने कहा कि कतिपय समाचार चैनल व सोशल मीडिया के चैनलों में खबरें चलाई जा रही है कि अक्षत वितरित कर रहे राम भक्तों पर हमले को लेकर घटना हुई है , जो पूर्णतया निराधार है और उक्त घटना पुरानी रंजिश को लेकर घटित हुई है। पुलिस ने ऐसी कथित भ्रमित करने वाली गलत खबरें चलाने पर पत्रकार व सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।