शाह अलर्ट

सांसद इमरान मसूद के मीरापुर विधानसभा का पर्यवेक्षक बनने के बाद कांग्रेस नेता अरशद राणा के कांग्रेस प्रत्याशी बनने की उम्मीद जगी अरशद राना ने इमरान मसूद के होर्डिंग बैनर से मीरापुर को पाटा

सांसद इमरान मसूद सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर अरशद राना को प्रत्याशी बनाकर उतार सकते है गाड़ा बिरादरी का राजनितिक उद्धार

सिकंदर अली
ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर:- यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है .

मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट चंदन चौहान के सांसद बनने के बाद खाली हुई है जिस पर सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी बनने को सपा व कांग्रेस के कई दर्जन नेता जोर आजमाइश कर रहे है अगर सीट कांग्रेस के खाते मे गयी तो मीरापुर से अरशद राना कांग्रेस के प्रत्याशी हो सकते है क्योंकि अरशद राना की मेहनत के चलते लोकसभा चुनाव मे इमरान मसूद को बड़ा लाभ मिला था और गाड़ा बिरादरी मे स्टार प्रचारक के रूप मे अरशद राणा ने गाड़ा बिरादरी के वोटो का एक बड़ा खेमा इमरान मसूद के पक्ष मे लाकर खड़ा किया था जो इमरान मसूद की जीत मे एक बड़ा योगदान बना था!


कांग्रेस हाई कमान ने सांसद इमरान मसूद को मीरापुर विधानसभा का ऑब्जरवर घोषित किया इससे अरशद राणा की दावेदारी मे चार चाँद लग गए है और अरशद राना की गिनती मजबूत दावेदारों मे हो रहीं है वही अरशद राना ने इमरान मसूद के पर्यवेक्षक बनने के बाद मीरापुर विधानसभा मे कई सौ की संख्या मे होर्डिंग बैनर पोस्टर लगाकर सभी नेताओं को चौका दिया है

अरशद राना के मीरापुर विधानसभा मे दस्तक के बाद नेताओं व टिकटार्थियों मे खलबली मची हुई अब देखना यह है की सीट सपा के खाते मे जाती है या कांग्रेस के ये भविष्य के गर्भ मे छुपा हुआ है अगर कांग्रेस ने अरशद राना को गठबंधन से चुनाव लड़ाया तो अरशद राना बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंच जायेंगे इसमें कोई शंका नहीं है
शेष फिर ✍️✍️
रिपोर्टर हसनैन गॉड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *