Anti terrorist operation in Anantnag district of Jammu and Kashmir
शाह अलर्ट

मिलिट्री ऑफिसर्स का एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन दो सेना अधिकारियों, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत  सह, उनके कंपनी कमांडर, मेजर आशीष धोंचक, और पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट के बुधवार को एक ऑपरेशन में शहीद होने के बाद से चल रहा है।

श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन  इतवार को पांचवें दिन में दाखिल कर गया। घने बियाबान जंगलों की वजह से अनंतनाग में गाडोल कोकेरनाग का ऑपरेशन सिक्यॉरिटी फोर्सेस के लिए काफी मुश्किल है।

इंडियन आर्मी आतंकवादियों को खदेड़ने के लिए ड्रोन और हैंडग्रेंड और बमों का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, अभी तक किसी टेररिस्ट के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ऑपरेशन में शामिल मिलिट्री ऑफिसर्स ने कहा  एक तरफ घने बियाबान जंगल हैं और दूसरी तरफ खड़ी खाई है। सिक्यॉरिटी फोर्सेस  ने गडोल कोकेरनाग में एक सख्त घेराबंदी की हुई है।

 एक ड्रोन वीडियो फुटेज में मिलिट्री ऑफिसर्स की कार्रवाई में एक संदिग्ध ठिकाने को नेस्तनाबूद होते दिखाया गया। फुटेज के एक दूसरे हिस्से में एक आतंकवादी को एक ठिकाने पर गोले लगने के बाद छिपने के लिए भागते हुए दिखाया गया है।

मिलिट्री ऑफिसर्स ने कहा कि इलाका मुश्किल और चैलेंजिंग होने की वजह से ऑपरेशन में वक्त लग रहा है तथा सिक्यॉरिटी फोर्सेस   अतिरिक्त सावधानी बरत रहे है।

मिलिट्री ऑफिसर्स का एंटी टेररिस्ट ऑपरेशन दो सेना अधिकारियों, 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत  सह, उनके कंपनी कमांडर, मेजर आशीष धोंचक, और पुलिस उपाधीक्षक हिमायूं मुजामिल भट के बुधवार को एक ऑपरेशन में शहीद होने के बाद से चल रहा है। सेनाएं आतंकवादियों को मार गिराने के लिए यूएवी का इस्तेमाल कर रही हैं और मोर्टार दाग रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *