शाह अलर्ट

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवनारायण मंदिर में लिफाफे में 21रुपए के चढ़ावे संबंधी उनके बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) वाले इतने भड़के हैं कि इस बात पर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।

प्रियंका गांधी ने आज खुद यह जानकारी देते हुए कहा “मेरी एक बात पर भाजपा वाले इतने भड़क गए कि मुझ पर केस डाल दिया।”

उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “मैंने तो ये कहा था कि मैंने टीवी पर देखा- प्रधानमंत्री जी देवनारायण जी के मंदिर में लिफाफा डाल आए। खोला गया तो उसमें 21 रुपये निकले। ये जो काम करते हैं उससे भी यही दिख रहा है कि मोदी जी का लिफाफा खाली है। महिला आरक्षण, ओबीसी जाति जनगणना, ईआरसीपी सब खोखले वादे हैं क्योंकि मोदी जी का लिफाफा खाली है।”

कांग्रेस महासचिव के इस बयान पर भाजपा ने चुनाव आयोग में भी धार्मिक भावना भड़काने और झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की है।

लिफाफे का मामला राजस्थान के भीलवाड़ा का है जहां मालासेरी में श्री मोदी अपने दौरे के दौरान गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण मंदिर गए थे लेकिन मंदिर के पुजारी ने कथित वीडियो जारी कर दावा किया था कि प्रधानमंत्री ने दान पात्र में जो लिफाफा डाला उसमें 21 रुपए निकले। इसको लेकर श्रीमती वाड्रा प्रधानमंत्री पर हमला कर रही हैं। बताया जा रहा है कि भाजपा भी पुजारी के बयान को गलत बताते हुए एक वीडियो जारी कर चुकी है जिसमे कहा गया है कि श्री मोदी ने लिफाफा नहीं बल्कि नोट डाले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *