शाह अलर्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 16 मार्च को यूपी के 98 संगठनात्मक जिलों में से 68 जिलों के लिए नए जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा कर दी। इस लिस्ट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने बीजेपी पर निशाना साधा है।

सपा का बीजेपी पर तंज

सपा प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “75 में 27 ब्राह्मण, 15 राजपूत, 8 बनिया, 8 ओबीसी – हो गई हिंदू एकता?” वहीं, सपा नेता आईपी सिंह ने भी इस लिस्ट पर टिप्पणी करते हुए कहा, “बीजेपी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ अब साफ दिख रहा है। 75 में से 27 ब्राह्मण, 15 राजपूत, 8 बनिया, 8 ओबीसी, बाकी के लिए मोदी-योगी हैं ना!”

किन जिलों में कौन बने जिलाध्यक्ष?

घोषित जिलाध्यक्षों में कुछ अहम नाम ये हैं:

मुज़फ़्फ़रनगर – सुधीर सैनी

मेरठ महानगर – विवेक रस्तोगी

ग़ाज़ियाबाद जिला – चैनपाल सिंह

नोएडा महानगर – महेश चौहान

कानपुर दक्षिण – शिवराम सिंह चौहान

लखनऊ जिला – विजय मौर्य

वाराणसी महानगर – प्रदीप अग्रहरि

गोरखपुर जिला – जनार्दन तिवारी

बरेली जिला – सोमपाल शर्मा

सियासी बवाल तेज़

बीजेपी के जिलाध्यक्षों की इस लिस्ट पर विपक्षी दलों ने जातिगत संतुलन को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि, बीजेपी समर्थक इसे पार्टी की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती का हिस्सा बता रहे हैं।

अब देखना ये होगा कि बीजेपी इस विवाद पर क्या सफाई देती है और क्या यह मामला आगामी चुनावों में कोई नया मोड़ ले सकता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *