मेरठ ।पूर्व बसपा मंडल कॉर्डिनेटर बस अनिल जाटव बोले अगर पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन मेरठ में घुसा तो करेंगे जूतों की मालाओं से स्वागत आपको बताते चले पूर्व में शमसुद्दीन राइन के खिलाफ मेरठ में अनिल जाटव प्रधान द्वारा मुकदमा लिखाया गया था अनिल जाटव का कहना है की पुलिस के कई बार दबिश देने के बाद भी बहुजन समाज पार्टी के पश्चिम प्रभारी शमशुद्दीन राइन पुलिस के हाथ नहीं लग पाए अभी तक । अब पुलिस ने 82 की कार्रवाई कर दी है जल्दी ही सलाखों के पीछे होगा शमसुद्दीन राइन
यही नहीं रुक अनिल जाटव और भी बहुत कुछ इंटरव्यू के दौरान शाह अलर्ट एडिटर चीफ अरशद राणा से की वार्ता आपको बताते चले बहुजन समाज पार्टी मेरठ मंडल के पूर्व कॉर्डिनेटर रहे प्रधान अनिल जाटव पूर्व में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल का चुनाव भी लड़ चुके हैं पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन द्वारा अनिल जाटव को जाति सूचक शब्द कहें और मारपीट तक की इसके खिलाफ एडवोकेट अनिल जाटव ने पश्चिम प्रभारी शमसुद्दीन राइन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दिखाया था एडवोकेट अनिल प्रधान का कहना है शमसुद्दीन राइन के गुरुओं ने मुझे करने की भी धमकी दी और कहा या तो फैसला कर ले नहीं तो बुरा अंजाम होगा
मेरठ के रहने वाले अनिल जाटव ने पश्चिम के प्रभारी शमसुद्दीन राइन पर लगे अनिल जाटव का कहना था कि शमसुद्दीन राइन पर बहन जी मायावती आखिर क्यों है मेहरबान इतनी बार शमसुद्दीन में की कटनी करनी सामने आने के बाद भी आज तक बहन मायावती ने क्यों नहीं की कार्रवाई क्या इसी तरह शेड्यूल कास्ट के लोगों पर होते रहेंगे शमसुद्दीन जैसे लोगों के अत्याचार और कब तक सहते रहेंगे शेड्यूल कास्ट के लोग पूर्व में 300 करोड़ में 50 सीटों का वितरण करने की वीडियो भी हुई थी शमशुद्दीन राइन की वायरल पूर्व में मुजफ्फरनगर की चरथावल विधानसभा भी रही चर्चा में रही बसपा के पूर्व प्रत्याशी रहे अरशद राणा ने भी लगाए थे शमसुद्दीन राइन पर कोतवाली मुजफ्फरनगर में दी गई थी तहरीर लेकिन बहन मायावती का शमसुद्दीन राइन के सर पर हाथ होने के कारण नहीं हो पाई किसी की भी कोई सुनवाई अब आगे देखना है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती क्या कर पाएगी शमसुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई