शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर । डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024

27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 तक संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में मतदाता के नाम जोड़ने/संशोधन हेतु अभियान

ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हो या उससे पूर्वी पूर्ण कर चुके हो, वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कर सकते हैं।

04 व 05 नवम्बर 2023, 25 व 26 नवम्बर 2023, 02 व 03 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान में समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

👉🏻 वर्तमान मतदाता वेबसाइट https://voters.eci.gov.in एवं https://ceouttarpradesh.nic.in पर अथवा वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

फार्म 6 के माध्यम से प्रथम बार आवेदन कर रहे नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जा सकता है।

फार्म 7 के माध्यम से निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति एवं पूर्व में शामिल नाम को अपमार्जित किया जा सकता है।

फार्म 8 के माध्यम से निवास परिवर्तन, मतदाता सूची में संशोधन, मतदाता फोटो पहचान पत्र का प्रतिस्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन का कार्य किया जा सकता है

जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित करना है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 27.10.2023 को मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि दिनांक 27.10.2023 से दिनांक 09.12.2023 निर्धारित है, इस अवधि में 04 व 05 नवम्बर 2023, 25 व 26 नवम्बर 2023, 02 व 03 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित हैं। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 05.01.2024 को किया जायेगा।

                    भावी मतदाताओं के साथ-साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 का पूर्ण लाभ वर्तमान मतदाताओं को प्राप्त हो इसके लिये आवश्यक है कि वर्तमान मतदाता, मतदाता सूची में ससमय अपना नाम चेक कर लें तथा तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही कर लें। इस सम्बंध में वर्तमान मतदाताओं को जागरूक करते हुए व व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए  ‘‘मैं हूॅ ना‘‘ अभियान का संचालन किया जाना है। मतदाताओं द्वारा अपना नाम मतदाता सूची में देखने के लिय निम्नवत् व्यवस्थायें की गयी हैं:-

1. मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 27.10.2023 से 09.12.2023 के मध्य सभी मतदान केन्द्रों पर देखने के लिये उपलब्ध रहेंगी।

2. वेब साइट पर www.ceouttarpradesh.nic.in पर Search Your Name Electoral Roll के बटन पर क्लिक करके मतदाताओं द्वारा अपने से सम्बंधित विवरण की पुष्टि की जा सकती है।

4. अपने मोबाइल में Voter Help Line app डाउनलोड करके भी उक्त सेवायें प्राप्त की जा सकती हैं।

5. दिनांक 04 व 05 नवम्बर 2023, 25 व 26 नवम्बर 2023, 02 व 03 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान में समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

      अतः उक्त के क्रम मे सर्वसाधारण से अनुरोध है कि ‘‘मैं हूॅ ना‘‘ अभियान मे अपना योगदान देते हुये अपने परिवार के सदस्यो के नाम निर्वाचक नामावली मे चेक कर लें तथा तदानुसार अग्रिम अपेक्षित कार्यवाही करने का कष्ट करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *