Breaking
25 Apr 2025, Fri

मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च, आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सोमवार शाम मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला और हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस कैंडल मार्च का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने किया। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल मानवता के खिलाफ है, बल्कि देश की सहनशीलता की परीक्षा भी है। पाहुजा ने कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों की हत्या की है, जो अत्यंत निंदनीय और अमानवीय है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए।”

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि इस हमले में मारे गए लोगों को शहीद का दर्जा दिया जाए और पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ सर्जिकल स्ट्राइक ही नहीं, बल्कि पीओके को भारत में मिलाकर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाए।

हिंदू युवा वाहिनी ने इस मौके पर सरकार से पाकिस्तान से सभी प्रकार के संबंध समाप्त करने और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने की मांग की। कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए और शांति एवं एकजुटता का संदेश देते हुए मोमबत्तियां जलाई गईं।

इस दौरान “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “आतंकवाद मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भी भागीदारी रही और पूरे आयोजन में देशभक्ति की भावना झलकती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *