जनपद मुजफ्फरनगर में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पम्प, ग्राहक सेवा केन्द्र आदि वित्तीय संस्थानों पर की गयी चेकिंग तथा सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संदिग्धों से की गयी पूछताछ।
अवगत कराना है कि जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आज दिनांक 23.11.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-2 क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए प्रबंधकों से कुशलता जानी गई तथा संदिग्धों से पूछताछ की गयी। साथ ही अन्तर्जनपदीय बॉर्डर/हाइवे पर बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग की गई।
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हेमन्त कुमार द्वारा स्थानीय अभिसूचना इकाई व एएस चेक टीम के साथ कचहरी परिसर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चौकिंग के दौरान उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी तथा सभी से कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील की गई।