छुटमलपुर:-(Shah Alert) 2024 नीट परीक्षा पास कर वाले क्षेत्र के बच्चों को सामाजिक संस्था अंजुमन हिमायत ए इस्लामी के संस्थापक मौलाना खालिद नदवी ने किये सम्मानित।
इंटरमीडिएट पास करने के बाद मेडिकल साइंस मे आगे जाने के लिए अभ्यर्थियों को NEET/CPMT की एंट्रेंस परीक्षा पास करनी अनिवार्य जो कि बडी कठीन परीक्षा है। कुछ बच्चे इंटरमीडिएट पास करने के बाद कहीं-कहीं साल तक कोचिंग करते हैं तब जाकर नीट परीक्षा को पास करते है।
लेकिन कुछ होनहार बच्चे ऐसे भी होते है जो इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद ही नीट में भी क्वालीफाई कर जाते हैं।अगर देखा जाए तो ज्यादातर बच्चे मेडिकल लाइन मे ही अपना सुनहरा कल देखते है।सामाजिक संस्था अंजुमन हिमायत ए इस्लामी के संस्थापक मौलाना खालिद नदवी के द्वारा एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें 2024नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किये।सम्मान समारोह का आयोजन हरिजन कॉलोनी स्थित मदरसे में हुआ।जिसमें बेहट क्षेत्र के सभी ऐसे छात्र छात्राओं को सम्मानित किये गये। मौलाना खालिद नदवी ने कहा कि बच्चों के पास होने में बच्चो के साथ- साथ माता-पिता व गुरुजनों का का बराबर की मेहनत होती है।
बच्चो के सुनहरा कल के लिए जितना मां-बाप मेहनत करते है इतनी ही मेहनत अध्यापक अपने शिष्यो को कामयाब करने के लिए करता है। अध्यापक के पास जितना भी ज्ञान होता है उस से भी ज्यादा ज्ञान देने की कोशिश करता है ताकि वह बच्चे कामयाब होकर अपने मां-बाप व गुरुजनों का नाम रोशन करें।समारोह के मुख्य अतिथि सहारनपुर जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलाना फरीद मज़ाहिरी।
कार्येक्रम की अध्यक्षता एएचपी इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजकुमार पुंडीर द्वारा की गयी। कार्येक्रम में अतिथि के तौर पर निवर्तमान सांसद फजलुर रहमान साहब,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, ब्लॉक प्रमुख मेहरबान मुखिया व कमालपुर के पूर्व प्रधान मौ.इसरान असपा नेता फिरोज इस्लाम अल्वी अलीम अंसारी, मुफ्ती अताऊर रहमान मौलाना सर्वर अनवर मलिक , मौलाना आबिद सभासद अंकित सैनी सभासद रिजवान बंजारा दो मनसुख शाहिद मलिक कारी मुस्तफिज इस मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहेंगे।