शाह अलर्ट

लखनऊ । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से स्थानीय लोगों ने छोटे इमामबाड़ा स्थित चाय की दुकान पर ‘चाय के साथ कांग्रेस की बात’ कार्यक्रम में कहा कि पुराने लखनऊ के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सरकार डेंगू से निपटने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। नालियाँ बजबजा रही हैं। फोग्गिंग तक नहीं करवाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है।। कांग्रेस अध्यक्ष लोगों की समस्याएं सुनने आज यहाँ आए थे। उन्होंने कहा पुराने लखनऊ के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सरकार डेंगू से निपटने के लिए कोई गंभीर प्रयास नहीं कर रही है। नालियाँ बजबजा रही हैं। फोग्गिंग तक नहीं करवाई जा रही है। सरकारी अस्पतालों में कोई सुविधा नहीं है।

वहीं स्थानीय लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष से यह भी बताया कि वो लोग अब कांग्रेस की सरकार बनवाना चाहते हैं क्योंकि जिस छेत्रिय पार्टी को लोग अब तक वोट देते रहे वो उनके साथ सीएए- एनआरसी विरोधी आंदोलन के पुलिसिया दमन के खिलाफ़ कभी खड़ी नहीं हुई। उस समय भी प्रियंका गाँधी ही लखनऊ की सड़कों पर उतरीं।

कांग्रेस अध्यक्ष श्री राय ने लोगों से संविधान और लोकतंत्र बचाने के इस संघर्ष में कांग्रेस को मजबूत करने की अपील की। अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने लोगों को आश्वसन दिया कि फोग्गिंग और साफ सफाई के मुद्दे पर पार्टी आवाज़ उठायेगी। इस दौरान पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ला, पीसीसी सदस्य डॉ शहज़ाद आलम, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, सीपी राय, अल्पसंख्यक कांग्रेस शहर अध्यक्ष शावेज़ अहमद, फ़ैज़ी ज़ैदी, नावेद नक़वी, नईम सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *