लखनऊ प्रदेश मुख्य कार्यालय कांग्रेस पार्टी के आज कार्यक्रम में बनारस का मुद्दा पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नसीबुद्दीन सिद्दीकी ने और प्रदेश अध्यक्ष त्यागी ने बड़ी जोरों शोर के साथ उठाया
एक तरफा कार्रवाई से नाराज दिखाई पड़े कांग्रेस जिस तरह बनारस में केवल दो ही मुस्लिम होटल है
और दोनों को हर डॉक्यूमेंट पूरे होने के बाद नक्शा पास होने के बाद सारी चीजों के एक नंबर में होने के बाद भी केवल मुस्लिम के होटल होने की वजह से बुलडोजर चलाया गया कांग्रेस ने पीड़ितों की आवाज कांग्रेस मुख्य कार्यालय लखनऊ में पीसी के दौरान उठाई और इस तरह की कार्रवाई से पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर एंड नसीबुद्दीन सिद्दीकी ने कहा यह भारत की कौन सी पहला है जिससे सरे आम एक तरफा नफरत का बाजार बनारस में दिखाई पड़ रहा है इस तरह की कार्रवाई से बनारस की सर जमीन पर कहीं ना कहीं यह सवाल उठाते हैं कि जब एक मुस्लिम होटल मालिक के सभी कागजात थे तो उसको क्यों टारगेट बनाया गया जबकि वहां काफी और भी होटल है तो इससे साफ इनकी मानसिकता जग जाहिर होती है इस तरह की मानसिकता की प्रदेश में देश में कोई जरूरत नहीं है मोहब्बत से देश चलेगा नफरतों से नहीं चलेगा यह एक तरफा कार्रवाई से कहीं ना कहीं आज कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर नसरुद्दीन सिद्दीकी ने इस तरह की घटनाओं का पुरजोर विरोध किया और कहां यह घटना सिर्फ एक समाज को टारगेट करने वाली घटना है ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए जिनके पुरखों की विरासत के होटल पर आज बुलडोजर चलाए जा रहे हैं बनारस में जहां एक तरफ होटल स्वामियों ने काफी सवाल खड़े किए यह कार्रवाई निंदनीय है इस तरह की कार्रवाई कांग्रेस बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे मजलूमों के साथ में खड़े होने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी यह दिल दहलाने वाली घटना है कि जिसने पूरी जिंदगी की कमाई एक जगह लगा दी हो और 1999 में नक्शा पास और सारी चीज कर ली हो फिर तुरंत तुरंत में इस तरह बुलडोजर का मतलब सीधा सवाल खड़ा होता है कहीं ना कहीं पर्सनली मुस्लिम होटल को बनाया गया बनारस में टारगेट बनारस कोठी के मालिक मोहम्मद फारूक एक तरफा कार्रवाई से नाराज दिखे
होटल के मालिक का कहना है कि 1999 और 2012 ग्रीन बेल्ट के तहत हमने होटल का नक्शा पास किया गया है इसके बाद भी हम मुस्लिम होने के नाते हमारे ऊपर कारवाई की जा रही है पिछली रात में विभाग के द्वारा नोटिस दिया गया और आज तो जमीन दोष करने का आदेश दिया गया है।
बनारस कोठी होटल गिराया जा रहा:
वरुणा नदी के किनारे 10 सालों में बना डाला;
VDA से नक्शा पास नहीं, मालिक बेहोश हुए