पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने मुस्लिम समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा, “दीदी करेंगी आपकी संपत्ति की रक्षा।” उनके इस बयान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है।
‘बंगाल में फूट डालो और राज करो की नीति नहीं चलेगी’कोलकाता में जैन समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि “वक्फ बिल से मुसलमान दुखी हैं, लेकिन मेरी सरकार उनकी संपत्तियों और सम्मान की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।”उन्होंने यह भी कहा, “बंगाल में धार्मिक आधार पर कोई विभाजन नहीं होने दिया जाएगा।”
देश में कानून लागू, पर बंगाल बोले- ‘ना’गौरतलब है कि वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को संसद के दोनों सदनों से पास कर राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और यह देशभर में लागू हो चुका है। लोकसभा में इसे 288 और राज्यसभा में 128 वोटों से पारित किया गया। बावजूद इसके, ममता बनर्जी ने राज्य में इसे न लागू करने की बात कहकर केंद्र के निर्णय को चुनौती दी है।
‘दीदी करेंगी आपकी रक्षा’ – ममता का भावुक संदेश
सवाल वही – सच्ची सुरक्षा या वोटबैंक की सियासत?ममता बनर्जी के इस स्टैंड को लेकर राजनीतिक विश्लेषक इसे मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश मान रहे हैं।वहीं, समर्थकों का कहना है कि दीदी का यह बयान अल्पसंख्यकों के मन में भरोसा भरने वाला है।
क्या ममता बनर्जी का यह फैसला संवैधानिक तौर पर सही है? या यह कानून से टकराव का रास्ता है?
आपकी राय हमारे लिए अहम है। नीचे कमेंट करें और पढ़ते रहिए —