शाह अलर्ट

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शाहनवाज आलम के निर्देश पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हकीम जफर महमूद ने एक प्रेस वार्ता आयोजित करके लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को मिले समर्थन के लिए जनता का आभार व्यक्त किया।

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हकीम जफर महमूद ने कहा कि सीएसडीएस और लोक नीति के पोस्ट पौल सर्वे से यह स्पष्ट हो गया है कि इंडिया गठबंधन को जहां मुसलमानों का एक मुशत वोट मिला वहीं पिछड़ों, अति पिछड़ों व दलित समाज का भी बड़ा हिस्सा इंडिया गठबंधन के साथ गया, इसके लिए अल्पसंख्यक कांग्रेस इन वर्गों का विशेष रूप से आभार व्यक्त करती है ,उन्होंने कहा कि सर्वे से यह भी उजागर हुआ की स्वर्ण वोटो का 80 परसेंट भाजपा के साथ गया और सिर्फ 16 परसेंट इंडिया गठबंधन के पक्ष में गया, यह देश और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए ही चिंता का विषय है इसकी बड़ी वजह इस समाज में इंडिया गठबंधन के मुद्दों को न पहुंच पाना भी हो सकता है इसलिए कांग्रेस स्वर्ण समाज के नएचेहरों को विकसित करने पर गंभीरता से विचार कर रही है उन्होंने उम्मीद जताई कि किसी भी समय मध्यअवधि चुनाव हो सकते हैं जिसमें सफलता के आंकड़ों को सुधारते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में अल्पसंख्यक कांग्रेस, श्री राहुल गांधी एवं प्रियंका गांधी के सामाजिक न्याय, जातिगत जनगणना, आरक्षण पर लगी 50 परसेंट की पाबंदी को हटाने के एजेंडा पर अभियान चलाएगी। पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से दिलशाद त्यागी नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस , ममनून अंसारी एडवोकेट पूर्व पीसीसी, फैज मोहम्मद खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष, गफ्फार त्यागी महामंत्री, सरदार फारूकी , मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *