नेहरू कालोनी क्षेत्र में बुजुर्ग महिला से हुई चेन_लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना को अंजाम देने वाला जल संस्थान का लैब असिस्टेंट निकला चेन स्नेचर, सह अभियुक्त के साथ दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार
थाना. नेहरू कालोनी
वादी निवासी डी 64 नेहरूकालोनी द्वारा थाना नेहरू कालोनी में लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 23-06-2024 की प्रातः उनकी माताजी दूध लेने के लिये गयी थी, वापस आते समय घर से 50 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल पर सवार 02 युवको द्वारा झपटा मारकर उनके गले से चेन लूट ली।
बुजुर्ग महिला के साथ हुई चेन लूट की घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह IPS द्वारा घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नेहरूकालोनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे !
घटना में शामिल अभियुक्त का सहारनपुर की ओर जाना ज्ञात हुआ, इसी के क्रम मे पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर घटना मे शामिल अभियुक्तगणों शुभम मिश्रा, गौतम कुमार को सहारनपुर शहर से दिनांक 26-06-24 को गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तों के कब्जे से घटना मे लूटी गयी सोने की चेन एंव घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल संख्या: यू0पी0-11-सीसी-3612 बरामद की गई ।
🔶पूछताछ का विवरण🔶
अभियुक्तगणों से पूछताछ में अभियुक्त शुभम मिश्रा द्वारा बताया गया कि वह दोनों दोस्त स्मैक एंव शराब पीने के आदी है।
नशे की लत के कारण उन दोनो के ऊपर काफी अधिक कर्जा हो गया था।
उन्होने सुना था कि देहरादून मे महिलाए अत्यधिक सोना पहनकर बाहर निकलती है, इसलिए अभियुक्तगणों द्वारा लूट की योजना बनाई थी
नाम पता अभियुक्तगण
1️⃣- शुभम मिश्रा पुत्र श्री मुकेश कुमार निवासी हनुमान नगर बेहट रोड कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-27 वर्ष ।
2️⃣- गौतम कुमार पुत्र विक्रम सिंह निवासी कृष्ण कुंज कालोनी भगत सिंह रोड थाना देहात कोतवाली सहारनपुर उ0प्र0, उम्र 25 वर्ष ।