सम्पूर्ण भारत में लागू किये गए 03 नये कानूनों की जानकारी हेतु लगातार चल रही दून_पुलिस की पाठशाला, स्कूली छात्र- छात्राओं के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने दी नये कानूनों की जानकारी
साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
एसएसपी देहरादून अजय_सिंह_IPS के निर्देशों पर नये कानूनों की जानकारी के साथ साथ साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में आम जनमानस को जागरूक करने के लिये दून पुलिस द्वारा आम जनमानस तथा स्कूली छात्र/छात्राओं के मध्य जाकर चलाया जा रहा जागरूकता अभियान।
इसी क्रम में आज दिनांक: 30-08-24 को कोतवाली विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल तथा थाना रानीपोखरी क्षेत्रान्तर्गत शहीद इंटर कॉलेज थानों में स्थानीय पुलिस द्वारा तीन नये आपराधिक कानून BNS/BNSS/BSA के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाया गया, जिसमें तीन नये आपराधिक कानूनो के विषय मे विस्तृत जानकारी देते हुए छात्रों की शंकाओं तथा प्रश्नों का समाधान किया गया।
नये आपराधिक कानूनों की जानकारी के साथ-साथ उक्त अभियान में विद्यालय के छात्र/छात्राओं को वर्तमान में नशे/साईबर के बढते अपराधों के बारे में जागरुक किया गया।
साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए उन्हें नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई।
बढते साईबर अपराधों के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ अपने बैंक खाते सम्बन्धित निजी जानकारियां जैसे ओटीपी, एटीम पिन अथवा पासवर्ड किसी भी दशा मे साझा न करने तथा किसी भी प्रकार के फ्राड की आशंका होने पर तत्काल हेल्पाईन नं0 1930 पर निशुल्क कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी स्कूली बच्चों तथा गणमान्य व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा संचालित गौरा शक्ति फ़ीचर के विषय में भी विस्तृत जानकारियां साझा की गई !