शाह अलर्ट

थाना बुढाना पुलिस द्वारा 06 घण्टे के अन्दर फर्जी लूट की घटना का किया गया सफल अनावरण ।

लूट की झूठी सूचना देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्त की निशादेही से 1.05 लाख रुपये व 01 मोपेड बरामद ।
वादी द्वारा लड़के के ससुराल पक्ष के लोगों को फंसाने के उद्देश्य से लिखाया गया था लूट का झूठा मुकदमा ।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी थाना बुढाना / व0उ0नि0 श्री ललित कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 28.05.2024 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा मात्र 06 घण्टे के अन्दर फर्जी लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को बुढाना-कांधला रोड नई मण्डी के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त की निशादेही से 1.05 लाख रुपये व 01 मोपेड बरामद की गयी । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- आज दिनाक 28.05.2024 को अली मुहम्मद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी कस्बा व थाना झिंझाना, शामली द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अभियुक्तगण 1. इंतयाज पुत्र जमील, 2. अबरार पुत्र अख्तर, 3. साबिर पुत्र सनव्वर, 4. परवेज पुत्र रहीसू निवासीगण झिंझाना, थामली द्वारा वादी से 01.05 लाख रुपये लूटने की घटना कारित की गयी है । वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी । गठित टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर जाकर वादी से पुछताछ की गयी तो वादी अली मुहम्मद बार-बार संदेहास्पद बातें करने लगा जिस पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा वादी से कड़ाई से पूछताछ की गयी

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम / पताः-
1. अली मुहम्मद पुत्र अब्दुल मजीद निवासी कस्बा व थाना झिंझाना, शामली ।

पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अली मुहम्मद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि जिन लोगों के खिलाफ मैनें लूट का मुकदमा लिखवाया है वह सभी लोग मेरे लड़के की ससुराल पक्ष के हैं जिनके द्वारा हमारे विरुद्ध मुकदमा लिखा रखा है । जिससे परेशान होकर मैने उन सभी को झूठे मुकदमें फसाने की योजना बनाई । योजनानुसार दिनांक 28.05.2024 को मैनें अपने बैंक खाते से 1.05 लाख रुपये निकाले तथा कस्बा बुढाना से कांधला रोड पर एकांत जगह देखकर मोपेड ( विक्की ) को साईड मे लगाया तथा रूपयों को झाड़ियों में छुपाकर उनके ऊपर एक ईट रख दी जिससे मुझे पहचान रहे कि मैने रूपये कहां रखे हैं । इसके बाद मैं मोपेड ( विक्की ) के पास आया तथा हैड लाईट मे अपना सिर मार लिया जिससे मेरे सिर से खून निकलने लगा, उसके बाद मैनें शोर मचा दिया कि 02 मोटर साईकिल पर सवार 04 व्यक्तियों द्वारा मुझसे 1.05 लाख रुपये लूट लिए गए हैं। इसके बाद मैंने सरकारी अस्पताल में अपना इलाज कराकर थाना बुढाना पर झूठा प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा लिखा दिया ।

बरामदगीः-
1.05 लाख रुपये नगद ।
01 मोपेड(विक्की)

अनावरण / गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. व0उ0नि0 ललित कुमार शर्मा थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
2. उ0नि0 विकास कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
3. उ0नि0 रविन्द्र सिंह थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
4. उ0नि0 ललित कसाना थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
5. है0का0 481 अमित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
6. का0 361 विनित कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *