शाह अलर्ट

मुजफ्फरनगर के मशहूर मारूफ डॉक्टर योगेंद्र तिरखा ने आज कावड़ यात्रियों के लिए फल फ्रूट और आदि चीजों को कावड़ भाइयों को देकर सेवा की डॉ योगेंद्र तिरखा का कहना है कि जहां में एक तरफ रात दिन मेहनत करता हूं वहां मुझे सुकून तब मिलता है.

जब मैं किसी खास पुण्य को कर लेता हूं अब मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे जनपद मुजफ्फरनगर से कावड़ यात्रा लेकर लाखों की तादाद में गुजर रहे कावड़ साथियों की मैं खिदमत करूं और मुजफ्फरनगर के लिए भी यह गौरव की बात है कि यहां से श्रद्धालु लाखों की तादाद में हर साल कावड़ लेकर हरिद्वार जाते हैं और हरिद्वार से जल लेकर वापस आते हैं.

लेकिन जब वह अपने घर की तरफ कुछ करते हैं तो उसे वक्त जनपद मुजफ्फरनगर में हम सब मिलकर कावड़ यात्रियों की सेवा करने का काम करते हैं और डॉ योगेंद्र तिरखा के साथ में और भी डॉक्टर मौजूद रहे और उनके असिस्टेंट सलमान भी नजर आए आपको बताते चलें कि जब डॉक्टर योगेंद्र त्रिखा से शाह अलर्ट संवाददाता ने चर्चा की के आज कावड़ यात्रियों के लिए आपने शिविर के रूप में कावड़ साथियों की जो सेवा की है उससे आपको कैसा लग रहा है तो डॉक्टर योगेंद्र तिरखा का कहना है कि मैं हमेशा अपने पेशेंट की भी सेवा इसी तरह करता हूं कि मैं एक अच्छा कार्य कर रहा हूं मैं कभी भी किसी पेशेंट के अंदर यह नहीं देखता हूं कि वह किस समाज से मेरे लिए सभी मेरे पेशेंट एक से हैं और यही भाईचारा मुजफ्फरनगर को मोहब्बत नगर बनता है और हम सब मिलकर हर साल कावड़ लेकर आ रहे हैं लाखों श्रद्धालुओं की सेवा करने का कार्य करते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *