बाराबंकी।
भारतीय किसान यूनियन (राधेगुट) द्वारा किसानों की अनेक प्रकार की ज्वलंत समस्याओं के संबंध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष राधे लाल यादव के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष रीतू एडवोकेट की अगुवाई तथा जिला अध्यक्ष शुऐब राईन की अध्यक्षता में मसौली के बरदही बाजार में किया गया.
कॉलोनी शौचालय खड़ंजा नाली जैसी आम जनमानस की समस्याओं के संबंध में कस्बा मसौली के भूलीगंज करियातर चोरवाबाग बुद्धि पूर्वा मदारपुर कटरा मसौली बाजार खरैला कुआं नैना मऊ बांसा बड़ागांव रहरामउ गरड़यन पूर्वा नेवला करसंडा आदि गांव की समस्याओं के संबंध में धरना किया गया.
किसानों व कार्यकर्ताओं के आक्रोश को देखते हुए यूनियन के अध्यक्ष राधे लाल यादव ने कहा जिला प्रशासन शीघ्र ही गरीब असहाय मजलूम किसानो की समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक मसौली के बीडियो द्वारा कराये जाने का आदेश पारित करें.
यदि जिला प्रशासन द्वारा इस बार अनसुनी की गई तो जल्द ही जनपद के मुख्यालय पर राधे यूनियन द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा संबंधित समस्याओं का ज्ञापन एल-आई-यू सहित पुलिस विभाग की मौजूदगी में किसानों के बीच पहुंचे सक्षम अधिकारी को मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौपा गया.
इस मौके पर युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव, राष्ट्रीय महासचिव बाबा बजरंगदास, राष्ट्रीय सचिव सोनू यादव, प्रदेश अध्यक्ष सचिन यादव, प्रदेश प्रभारी प्रमोद यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अंसारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉक्टर बिलाल चतुर्वेदी,
मंडल अध्यक्ष बाबू खान वारसी, मंडल प्रभारी आकाश यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वसीम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष रफीक सलमानी, युवा जिला प्रभारी मुकेश यादव, जिला सचिव इस्लाम राईन, जिला मंत्री आकिफ उस्मानी, युवा नगर अध्यक्ष भोला तिवारी,
नगर प्रभारी रिजवान उर्फ फत्तू, युवा तहसील अध्यक्ष राजकुमार, तहसील प्रभारी लल्लन अली, ब्लॉक अध्यक्ष मसौली राममिलन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष बंकी छोटू यादव, जसवंत यादव, युवा किसान नेता सूरज यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नसरीन खातून,
जिला संगठन मंत्री मुकरिमा शाह, तहसील अध्यक्ष नवाबगंज माया देवी, ब्लॉक अध्यक्ष मसौली कामिनी देवी आदि बड़ी संख्या में किसान नेता व महिला कार्यकर्ता मौजूद रहे।