मुजफ्फरनगर । डी एम वार रूम मुज़फ्फरनगर
बेसिक शिक्षा विभाग
समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत समस्त स्पेशल एजूकेटर्स का पांच दिवसीय मास्टर टेनर प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 21.11.2023 से प्रारंभ किया गया
दिनांक 21-11-2023। समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत समस्त स्पेशल एजूकेटर्स का पांच दिवसीय मास्टर टेªनर प्रशिक्षण प्राथमिक विद्यालय पूर्वी पाठशाला नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर में आज दिनांक 21.11.2023 से प्रारम्भ किया गया। प्रशिक्षण मे जनपद मे कार्यरत समस्त स्पेशल एजूकेटर्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। सन्दर्भदाता जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुशील कुमार द्वार बताया गया कि इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षार्थियों को क्रास डिसएबिलिटी, आईसीटी0 का प्रयोग, दिव्यांग बच्चों की होम बेस्ड एजूकेशन, दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के विषय के बारे में जानकारी दी गयी।
उनके द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षण में समावेशी शिक्षा की परिकल्पना, दिव्यांग बच्चों की समावेशी शिक्षा, 21 प्रकार की दिव्यांगताओ आदि के विषय मे जानकारी दी जायेगी। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता श्री धर्मेन्द्र कुमार, रामनिवास, इरशाद एवं शहजाद अली द्वारा उपस्थित प्रतिभिागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जनपद स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त मास्टर टेªनर विकास क्षेत्र स्तर पर विद्यालयो मे कार्यरत अध्यापको को समेकित शिक्षा का प्रशिक्षण प्रदान करेगे जिससें कि जनपद के विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों को अच्छें से समावेशी वातावरण मे शिक्षा प्रदान की जा सके। प्रशिक्षण मे समस्त स्पेशल एजूेटर उपस्थित रहें।ग्राम पंचायत से संबंधित शिकायत करने हेतु अपने स्मार्टफोन में जन शिकायत ऐप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड करेंapp https://bit.ly/jan-shikayat-mobile-