मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी महोदय अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के एस.डी. कन्या इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुज़फ्फ़रनगर में "एक भारत श्रेष्ठ भारत" के कार्यक्रमों के अंतर्गत युग्मित राज्यों अरुणाचल प्रदेश एवं मेघालय की संस्कृति और परंपरा पर आधारित लोकगीत एवं नृत्य का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्या *डॉ. सविता सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने मेघालय की पोशाक पहनकर वहां के लोकगीत पर नृत्य किया।
💫प्रधानाचार्या ने छात्राओं को प्रशंसा करते हुए उन्हें युग्मित राज्यों मेघालय और अरुणाचल प्रदेश की लोक भाषा और संस्कृति से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।