शाह अलर्ट


मुजफ्फरनगर। अवसर पर विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एकल नृत्य, समूह नृत्य, हास्य व्यंग कार्यक्रम, युगल नृत्य, गायन का शानदार प्रदर्शन किया गया। सभी विद्यार्थियो द्वारा कार्यक्रम में बडे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।


कार्यक्रम का शुभारम्भ श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक चयेरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स, डा0 विनीत कुमार शर्मा, वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉं अशफाक अली द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।


इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 अशफाक अली द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट करके उनका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत अकांक्षा द्वारा गणेश वंदना से की गई।

तत्पश्चात अजय विजय ने अपनी गायन प्रतिभा द्वारा मुख्य अतिथि और सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया। दिवान्शी, पलक, रिया, प्रशान्त द्वारा बॉलीवुड गीत पर समूह नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

वंशिका जैन, दिव्यांशी, पलक शर्मा, रिया त्यागी, प्रशांत तथा अकांक्षा द्वारा सोलो डांस, पलक, दिव्यांशी, गर्विता और कीर्ति द्वारा डयूट डांस कर बॉलीवुड गीतो पर प्रस्तुतियॉ दी गई।

गर्विता, कीर्ति, अकांक्षा, स्नेहा, मानसी, शालु, साक्षी, विशाखा द्वारा युगल नृत्य कर सभा में उपस्थित सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद स्वरूप उपहार देते हुए कहा कि वाणिज्य विभाग में शिक्षा एवं व्यवसाय के अलावा भी विद्यार्थियों में बहुत से गुणों का भंडार है।

इस कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का अदभुत एवं शानदार प्रदर्शन किया है।
समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


कार्यक्रम का संचालन हुरेनखान और हरित द्वारा किया गया।


इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 अशफाक अली, डा0एमएस खान, मुकेश कुमार, पूजा चौधरी, गरिमा, अभिषेक, नैना, श्वेता, अनिका, माधवी एवं अनुज वर्मा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *