आत्मविश्वास और जुनून को, इस कदर बढ़ाओ।
खुद को इस दुनिया का,बेहतरीन खिलाड़ी बनाओ।
मुजफ्फरनगर ।
दिनांक 27/12/23 को शारदेन विद्यालय में दो दिवसीय “अट्ठाइस्वा वार्षिक खेल समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम के दूसरे दिन विद्यालय के कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावको के द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान आयुष विक्रम सिंह आई०पी०एस० मुजफ्फरनगर उपस्थित हुए। जिनका विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा तिलक लगाकर व विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रत्न एवं निदेशक महोदय श्री विश्व रतन जी के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
जिसमें 100 मीटर रेस,कमांडो रेस, व्हीलबेरो रेस, हाइड द कैंडी, मेक ए पिरामिड, फ्रॉग जंप रेस, बैटन रिले रेस, थ्री लैग रेस, कैटरपिलर रेस, समर साल्ट, बैलेंस द बॉल, साइकिल रेस तथा 100 मीटर, 200 मीटर , 400 मीटर , 600 मीटर,800 मीटर रेस आदि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के अभिभावको के लिए भी बड़े रोचक खेल रखे गए।
जिसमें मुख्य रूप से माता-पिता की 100 मीटर रेस व कपल रेस मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। नन्हे मुन्ने बच्चों की मम्मीयों के द्वारा जुंबा नृत्य ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया व दर्शकों ने सभी का तालियो से उत्साह वर्धन किया। संपूर्ण कार्यक्रम स्कूल के विशाल खेल मैदान में हुआ।
प्रांगण एवं मैदान की शोभा अति सुंदर भव्य रूप में की गई थी। जिसमें बच्चों के स्वयं निर्मित कला एवं वस्तुओं का संग्रह अद्भुत था।खेल प्रतियोगिता के आरंभ में चारों हाउस के विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट के माध्यम से मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।
इसके पश्चात ओथ सेरेमनी में मुख्य अतिथि आयुष विक्रम सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्वस्थ खेल भावना के साथ खेलने की शपथ दिलाई गई तथा सभी हाउस के विद्यार्थियों के द्वारा ऊंचे ऊंचे भव्य पिरामिड बनाकर अपने-अपने हाउस का प्रतीक चिन्ह दर्शाया गया।
इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा की। दर्शक दीर्घा में बैठे सभी अभिभावकों ने तालियां बजाकर सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया l
खेल प्रतियोगिता में विजयी सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी गई। मुख्य अतिथि श्रीमान आयुष विक्रम सिंह जी ने बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
मुजफ्फरनगर शहर में एक शारदेन स्कूल ही ऐसा है जिसमें सबसे ज्यादा एक्टिविटीज होती है, चाहे खेल की हो या कोई अन्य विषयों से संबंधित। मैं बहुत खुश होता हूं जब शारदेन का नाम शहर के दूसरे लोगों से सुनता हूं कि शारदेन स्कूल बहुत अच्छा है।
आजकल हम खेलो के महत्व को भूलते जा रहे हैं। बस मोबाइल में ही लगे रहते हैं लेकिन सभी अभिभावकों को इस बात पर ध्यान देना होगा कि छात्र ज्यादा समय मोबाइल पर ना दे, उनके लिए पढ़ाई के साथ-साथ फिजिकल एक्टिविटीज भी जरूरी होती है।विद्यार्थी जीवन में तो खेलों का महत्व और भी अधिक बढ़ जाता है।
खेलने से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य सुधरता है , बल्कि इनके माध्यम से मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य को भी प्रोत्साहित किया जाता है। छात्रों को नियमित रूप से खेलने की आदत डालनी चाहिए ताकि वह सकारात्मक और संतुलित जीवन जी सके।
निदेशक महोदय श्री विश्व रतन जी ने भी बच्चों को खेल का महत्व बताते हुए कहा कि खेलने से बच्चों को स्किल डेवलपमेंट में मदद मिलती है। इससे न सिर्फ बच्चों की बौद्धिक क्षमता का विकास होता है बल्कि मानसिक रूप से भी बच्चे खुश और स्वस्थ रहते हैं।
वहीं टीम में खेलने से बच्चे टीमवर्क, धैर्य रखना ,लीडरशिप जैसी क्वालिटीज भी सीखते हैं। निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि विद्यालय में इवनिंग गेम्स कराए जाते हैं और उनसे कोई फीस भी नहीं ली जाती, अगर कोई बच्चा अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए इवनिंग गेम में पार्टिसिपेट करना चाहता है तो वह आ सकता है।
अत: छात्रों को इवनिंग गेम्स में अवश्य आना चाहिए।विद्यार्थियों को अपने जीवन में कठिन परिश्रम करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने सभी अभिभावकों को उनकी उपस्थिति और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ। खेल समारोह को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों का गहन योगदान रहा। प्रेषक :शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर