मुजफ्फरनगर। आज रिजर्व पुलिस लाइन्स में 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन किया गया ।
75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड के मुख्य अतिथि सोमेन्द्र तोमर, राज्यमंत्री ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकानाएं देते हुए पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं भारतीय संविधान व कानून का पालन करने/कराने की शपथ दिलायी गयी।
परेड में प्रथम कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक गोपाल, द्वितीय कमाण्डर प्रतिसार निरीक्षक श्री ऊदल सिंह एवं तृतीय कमाण्डर उ0नि0स0पु0 रामलखन शर्मा के नेतृत्व मे मार्च पास्ट/प्रदर्शन किया गया। परेड में यातायात पुलिस, सशस्त्र व नागरिक पुलिस, पीएसी, अग्निशमन पुलिस की टुकडियों के अतिरिक्त मोटर साईकिल दस्ता, स्वान दल, रेडियो सैक्शन, विधि विज्ञान इकाई के वाहन, यूपी 112 के वाहन, वज्रवाहन, क्रेन, फायर टैंकर आदि शामिल रहे।
इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा उद्धबोधन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका/योगदान देने वाले एवं सराहनीय कार्यों में अहम भूमिका निभाने वाले निम्नलिखित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया-
सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण-
1- उ0नि0 श्रीमती कमलेश (राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा पदक)
2- मुख्य आरक्षी अमित कुमार तेवतिया (राष्ट्रपति पुलिस पदक)
3-निरीक्षक श्री जनक सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)
4- उ0नि0 श्री जुगेन्द्र सिंह (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह )
5-उ0नि0 श्री दीपक चौधरी ( सराहनीय शौर्य प्रदर्शन चिन्ह)
6-मुख्य आरक्षी चालक गिरवर सिंह ( सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)
7-मुख्य आरक्षी राहुल कुमार (सराहनीय शौर्य प्रदर्शन चिन्ह)
8-निरीक्षक श्री दिनेश कुमार (प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर)
9- उ0नि0 श्री राकेश कुमार (प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर )
- मुख्य आरक्षी अरुण कुमार (शौर्य के आधार पर प्रशंसा चिन्ह, सिल्वर )
इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधि0/कर्म0गण एवं जनमानस को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात विभिन्न स्कूलो के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री अभिषेक सिंह द्वारा मुख्य अतिथि श्री सोमेन्द्र तोमर को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन मे 75वें गणतन्त्र दिवस को बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक देहात, पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक यातायात सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक लाइन/रेडियो व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण के अलावा गणमान्य व्यक्ति, पुलिस पेंशनर्स, पत्रकार बन्धु एवं माननीय न्यायिक अधिकारीगण तथा प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।