शाह अलर्ट

तेल अवीव। इजरायल के किबुत्ज में यहूदियों का त्योहार योम किप्पुर मनाया जा रहा था. एक हफ्ते चलने वाले त्योहार के आखिरी दिन इजरायल में जश्न चल रहा था ठीक उसी वक्त बॉर्डर के पार गाजा पट्टी में हमास हेड क्वार्टर में सरगर्मियां तेज हो गई l

हमास सुप्रीमो ने अपने खास 1000 लड़ाकों को तैयार रहने का हुक्म दिया।
गाजा पट्टी में इजरायल बॉर्डर के करीब हमास के चुनिंदा हमास लड़ाकों जमा होने लगे थे। गाजा में जैसी सरगर्मी थी उससे साफ था कि कुछ बड़ा होने वाला है. हमास के टॉप कमांडर्स को एक खास हुक्म का बेसब्री से इंतजार था. इस हुक्म की तामील के बाद इज़राइल पर जमीन पानी आसमान से अटैक होना था।
हमास सुप्रीमो के हुक्म के पहले हमास के 1000 लड़ाके अपने मिशन के लिए तैयार हो चुके थे. ये वो लड़ाके थे जिन्हें हमास की लीडरशीप डेढ़ साल से एक खास मिशन के लिए ट्रेंड कर रही थी. हमास की साजिश और गाजा पट्टी में चल रही हलचल से अनजान इजरायल बाशिंदे जश्न मना रहे थे।

वहीं गाजा पट्टी में हमास लड़ाके हथियारों को सुरंगों के जरिए इजरायल बॉर्डर के करीब पहुंचा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक्स, हैंग ग्लाइडर और बुलडोजर को बेहद खामोश और खूफिया तरीके इजरायल बॉर्डर के करीब पहुंचाया जा रहा था.

हमास तैयारियां अपने अंजाम तक पहुंच गईं तो हमास सुप्रीमों ने अपने कमांडर्स को ऑपरेशन अक्सा फ्लड शुरू करने का हुक्म दे दिया.हुक्म ऐ फरमान मिलते ही गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ रॉकेट की बरसात शुरू हो गई. एक के बाद एक पांच हजार से ज्यादा रॉकेट इजरायल की तरफ दागे गए. आसमान से बरसते रॉकेट्स के बीच इजरायल कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दुश्मन जमीन के रास्ते इजरायल में भी दाखिल हो चुका था. इजरायल के खिलाफ हमास का ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड शुरू हो गया था. इजरायल को निशाना बनाने के लिए हमास ने चौतरफा अटैक किया था.हमास ने ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड में अपने लड़ाकों को उतारा था. प्लान के पहले हिस्से में रॉकेट दागकर इजरायल के आयरन डोम सिस्टम को नाकाम किया गया. उसके बाद हैंग ग्लाइडर उड़ाने वाले हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसपैठ की. हमास के लड़ाकों ने गाजा पट्टी से लगती इजरायल को महफूज करने वाली कंक्रीट की दीवार को तोड़ा और गोली बरसाता हमास लड़ाके इजरायल में दाखिल हो गए।अचानक हुए इस अटैक को लेकर इजरायल रिएक्ट करता इसे पहले तेज रफ्तार बाइक पर सवार हमास लड़ाकों का एक दस्ता इजरायली आर्मी के सदर्न गाजा हेडक्वार्टर पर पहुंच गया. यहां हमास लड़ाकों ने जैमर लगाए और इजरायल के कम्युनिकेशन सिस्टम को नेस्तनाबूद कर दिया. ये सब कुछ इतनी तेजी से हुआ की इजरायल की मोसाद को कुछ समझने का मौके ही नहीं मिला और बाकी आपके सामने है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *