शाह अलर्ट

इमरान प्रतापगढ़ी अजमेर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं की चादर 812 वें सालाना उर्स पर अजमेर दरगाह शरीफ में पेश करेंगे

अजमेर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी आज मंगल को अजमेर आयेंगे।


इमरान प्रतापगढ़ी यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा अन्य नेताओं की चादर 812 वें सालाना उर्स पर अजमेर दरगाह शरीफ में पेश करेंगे।


इससे पहले इमरान प्रतापगढ़ी यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और प्रेस कांफ्रेंस को भी सम्बोधित करेंगे।

ख्वाजा गरीब नवाज़ का 812वां सालाना उर्स 15 जनवरी, 2024 को शुरू हुआ. इस उर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से जायरीन अजमेर दरगाह आ रहे हैं. आम लोगों के साथ-साथ यहां अक्सर नामी-गिरामी लोग भी पहुंचते रहते हैं।

पीएम मोदी ने पीले रंग की चमकदार चादर भिजवाई है. इस चादर के साथ प्रधानमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के साथ अपना संदेश भी भिजवाया. दरगाह में चादर पेश करने के बाद खादिम सलमान चिश्ती ने पीएम मोदी की ओर से भेजा गया संदेश पढ़कर सुनाया। पीएम मोदी ने चादर के साथ भेजे संदेश में कहा, ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स मुबारक के अवसर पर विश्वभर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं. आस्था, अध्यात्म व ज्ञान की पावन धरा भारत के संतो, पीरों एवं फकीरों ने अपने जीवन, आदर्शों और विचारों से जन-जन को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया.

इस उर्स पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी चादर भेजी थी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी और दिल्ली स्टेट हज कमेटी अध्यक्ष कौसर जहां ने भी चादर लेकर अजमेर दरगाह का दौरा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *