शाह अलर्ट

आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी बुढाना द्वारा 11-बुढ़ाना विधानसभा में क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना, थानाध्यक्ष शाहपुर, पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ कस्बा शाहपुर एवं ग्राम कसेरवा में फ्लेगमार्च किया गया।

                                               भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक *12-03-2024* को उप जिलाधिकारी महोदया बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को को शान्ति पूर्ण एवम पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने हेतु 11-बुढ़ाना विधानसभा में महोदया द्वारा  क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना, थानाध्यक्ष शाहपुर, पैरामिल्ट्री फोर्स के साथ कस्बा शाहपुर एवं ग्राम कसेरवा में फ्लेगमार्च किया गया‚ जिसके दौरान एसडीएम बुढ़ाना मोनालिसा जौहरी ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की हिदायत दी कि लोकसभा चुनाव,  रमजान, होली व ईद के त्योहारों को लेकर उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी अलर्ट मोड पर आ गई है। एसडीएम ने मुख्य मार्ग से पैदल मार्च किया इस दौरान ग्रामीणों से संवाद कर आगामी त्यौहारों वी लोकसभा चुनाव में शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि अगर किसी ने माहौल बिगड़ने का प्रयास किया या चुनाव प्रभावित करने और गड़बड़ी करने की कोशिश की तो तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी कहां की प्रत्येक गांव से असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें मुचलका पाबंद किया जाएगा। त्योहारों व चुनाव के दौरान इंटरनेट मीडिया पर यदि किसी ने अशोभनीय टिप्पणी या झूठी अफवाह फैलाने की कोशिश की तो उसके विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी महोदया बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा *चुनावी पर्व का ये है दान‚ हर एक जन करे मतदान।* के नारे के साथ लोकसभा चुनाव 2024 में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु आमजन मानस से अपील की गयी व सभी को विश्रवास दिलाया कि निडर होकर मतदान करे।
       एसडीएम ने ग्रामवासियों से कहा कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस तत्काल आपके पास पहुंचेगी उन्होंने सभी ग्राम वासियों से निर्भय होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया बुढ़ाना एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने पहले थाने पर पहुंचकर पुलिस फोर्स की तैयारी को परखा इसके बाद बूथों पर पहुंचकर व्यवस्था जांची। 11-बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में गलियों में पहुंचकर फोर्स ने स्थिति को नियंत्रित करने का अभ्यास किया इसके बाद एसडीएम बुढाना ने ग्रामीणों से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने का आव्हान किया। 

https://bit.ly/jan-shikayat-mobile-app

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *