उत्तर प्रदेश। अल्पसंख्यक विभाग के उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद शाकिर अली कहीं ना कहीं अजय राय त्यागी प्रदेश अध्यक्ष की नजदीकियां यह बता रही है कि उत्तर प्रदेश में शायद कुछ नया होने जा रहा है.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैय्यद शाकिर अली का कहना है कि उत्तर प्रदेश को 2027 से पहले जो उपचुनाव 10 सीटों पर होना है उन सीटों पर जितनी भी इंडिया एलाइंस को सीट मिले हैं जीतने में उसमें कांग्रेस का अहम किरदार रहेगा और कांग्रेस के खाते में जितनी सीट आएगी कांग्रेस इंडिया गठबंधन मिलकर उनको भी सफलतापूर्वक जीतेगा क्योंकि यह मेहनत कार्यकर्ता की जमीन पर कांग्रेस दिन-रात एक कर जो कर रहे हैं वह दिखाई पड़ रही है.
उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैय्यद शाकिर अली यही नहीं रुके उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में जल्दी होंगे बड़े बदलाव क्योंकि 2027 के चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश को पूर्ण तरीके से बूथ वाइज और गली तक लेकर जाना है घर-घर तक कांग्रेस के कार्यकर्ता को पहुंचना है और कांग्रेस को 2027 में उत्तर प्रदेश में पूर्ण तरीके से परचम लहराना है.
क्योंकि जिस तरीके से कार्य करता रात दिन मेहनत कर घर-घर पहुंच रहे हैं तो उससे साफ-साफ संदेश है के उत्तर प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनेगी.