वाराणसी में उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद शाकिर अली नेशनल सेक्रेट्री ऐआईसीसी इंचार्ज उत्तर प्रदेश माइनॉरिटी डिपार्मेंट ने की उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय त्यागी से चुनावी चर्चा वाराणसी में हो रहे ऐतिहासिक चुनाव पर पूरी कांग्रेस गंभीर तरीके से वाराणसी के चुनाव को लड़ रही है वहीं उत्तर प्रदेश के प्रभारी सैयद शाकिर अली ने अजय राय त्यागी लोकसभा प्रत्याशी वाराणसी से कहा वाराणसी का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होगा और इस चुनाव में अल्पसंख्यक पर चढ़कर हिस्सा लेगा यही नहीं रुक सैयद शाकिर अली बोले जिस तरीके से जुमलेबाजी से लोग तरसत हो चुके हैं अब वह वक्त आ चुका है देश बदलाव चाहता है लोकसभा उम्मीदवार वाराणसी अजय राय बोले कि सैयद शाकिर अली साहब जिस तरीके से कांग्रेस जन और खासकर अल्पसंख्यक यहां पर मेहनत कर रहे हैं वाराणसी में तो यह मेहनत कारगर साबित होगी और देश की जनता अबकी बार बदलाव के मूड में है क्योंकि जिस तरीके से जूठो की सरकार चल रही है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम यह जनता करेगी क्योंकि यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने का है सैयद शाकिर अली ने कहा की वाराणसी की जनता अबकी बार यह चुनाव खुद लड़ रही है जिस तरीके से वाराणसी के लोगों ने अबकी बार फैसला लिया है कि लोकतंत्र को अगर बचाना है तो लोकसभा प्रत्याशी अजय राय त्यागी को जिताना होगा और इंडिया गठबंधन की सरकार को बनाना होगा इस तरीके के फैसले अबकी बार जनता कर चुकी है सर्वो समाज के लोग चाहते हैं कि बेरोजगारी सिलेंडर महंगे डीजल पेट्रोल की महंगाई की जो मार आम जनता पर जीएसटी टैक्स और जिस तरीके के उल्टे सीधे टैक्स जनता पर थोपे जा रहे हैं उसे जनता बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगी और यह जनता 2024 के चुनाव में जिस तरीके से लगातार हर चरण में जवाब दिया है और सत्ता में बैठे लोगों की बौखलाहट बता रही है के 400 पार नहीं 400 हार का चुनाव होने जा रहा है और यह चुनाव देश के मुस्तकबिल का चुनाव है इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और देश में एक ऐसी लहर देखने को मिल रही है कि अब की बार इंडिया गठबंधन की सरकार