नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नये संसद भवन के मकर द्वार पर सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सांसदों के स्पीकर की मिमिक्री करते हुए राहुल गांधी द्वारा वीडियो बनाने पर बुधवार को कहा कि उनके बनाए वीडियो की बजाय सांसदों के निलंबन पर चर्चा होनी चाहिए।
राहुल गांधी ने मिमिक्री विवाद पर बुधवार को कहा कि सांसद संसद भवन के बाहर गेट पर बैठे थे तो उन्होंने वीडियो बनाया है लेकिन इसको लेकर चर्चा हो रही है और असली मुद्दों पर कोई चर्चा ही नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा,“सांसद वहां बैठे थे, मैंने उनका वीडियो शूट किया। मेरा वीडियो मेरे फोन पर है लेकिन मीडिया दिखा रहा है। हमारे 150 सांसदों को बाहर निकाल दिया गया है लेकिन इस पर किसी ने कुछ नहीं कहा। मीडिया में उस पर कोई चर्चा नहीं है। अडानी पर कोई चर्चा नहीं है, राफेल पर कोई चर्चा नहीं है, बेरोजगारी पर कोई चर्चा नहीं है। हमारे सांसद निराश हैं और बाहर बैठे हैं, लेकिन मिमिक्री पर चर्चा ही रही है।”
गौरतलब है कि संसद से निलंबन के बाद विपक्ष के सदस्य संसद भवन के बाहर उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर रहे थे तो इस दौरान राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे जिसको लेकर मीडिया में खूब चर्चा की जा रही है। राहुल गांधी का कहना है कि उनके वीडियो बनाने के बजाय मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए।