शाह अलर्ट

जिला नगर योजनाकार ने बरवाला शहर के हिसार बाईपास के समीप दो अवैध मार्केट में चलवाई जेसीबी

छ: घंटे चली जेसीबी से कार्यालय, सीवरेज, डीबीसी व कच्ची सड़कों को किया तहस नहस


अवैध मार्केट व अवैध कॉलोनी में दुकान व प्लाट वगैरह ना खरीदें– गूंजन वर्मा

हरियाणा/ हिसार (गरिमा) : जिला नगर योजनाकार ने बरवाला शहर के हिसार बाईपास के समीप दो अवैध मार्केट में दो जेसीबी चलवाकर अवैध मार्केट में बने कार्यालय व कच्ची सड़कों को तहस नहस कर दिया | इन मार्केटो में जेसीबी चलने की सूचना पाते ही कालोनाइजरो में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई और कॉलोनाइजर रफा दफा हो गए |

यह जेसीबी 6 घंटे प्रातः साढ़े 10 बजे से सांय साढ़े 4 बजे तक चली | इस दौरान किसी ने भी कोई एतराज वगैरह नहीं किया | किसी अप्रिय घटना के बचाव हेतु पुलिस प्रशासन के पुख्ता प्रबंध किए गए थे और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में नगरपालिका एम.ई. अमित बेरवाल मौजूद रहे |

यह कार्रवाई डीटीपी गुंजन वर्मा के नेतृत्व में की गई | मौके पर मौजूद डीटीपी गुंजन वर्मा ने बताया कि इन कॉलोनाइजरों को नोटिस वगैरह दिए गए थे परंतु इन कॉलोनाइजरों ने उन नोटिसो का कोई जवाब नहीं दिया जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है | यह कार्रवाई रूटीन कार्रवाई के तहत की गई है | इस कार्रवाई के तहत जेसीबी द्वारा दोनों मार्केट के 13 एकड़ में बने कार्यालय, सीवरेज, डीबीसी व कच्ची सड़कों को तहस नहस किया गया है |

दोनों मार्केट में चली जेसीबी की इस कार्रवाई से कॉलोनाइजर और खरीददार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं | डीटीपी गुंजन वर्मा ने लोगों से अवैध मार्केट और अवैध कॉलोनी में दुकान व प्लाट वगैरह ना खरीदने की अपील की है और कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय में आकर प्लाट का खसरा नंबर चेक कराए |

अवैध कॉलोनी व अवैध मार्केट कटने की सूचना तुरंत जिला नगर योजनाकार कार्यालय को दें तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जायेगी | अवैध मार्केट व अवैध कॉलोनी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा | इस अवसर पर जेई रविंद्र व जेई सचिन आदि मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *