पटना। जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है उनके इस्तीफा देते ही पार्टी की कमान अब नीतीश कुमार के हाथों में आ गई है। ललन सिंह के इस्तीफे की स्क्रिप्ट अचानक नहीं लिखी गई इसकी तैयारी पहले ही हो गई थी।
दूसरी ओर जनता दल यूनाइटेड का अध्यक्ष बन नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन को भी बड़ा पैगाम दे दिया है। इंडिया एलायंस की दिल्ली बैठक में पिछले दिनों वेस्ट बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खरगे का नाम पीएम पद के लिए आगे कर दिया था।
जनता दल यूनाइटेड नेताओं ने सार्वजनिक रूप से ममता बनर्जी के स्टैंड का विरोध भी किया था। वैसे नीतीश कुमार ने खुद के नाराज रहने की बात से इनकार किया था। कांस्टीट्यूशन क्लब में फिर से जिस अंदाज में नीतीश कुमार जनता दल यूनाइटेड का उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया उसके से इंडिया एलायंस को सीधे साफ तौर पर पैगाम भी गया।
यह बात बताई गई कि सीटों की तादाद के लिहाज से अहम बिहार में बगैर नीतीश कुमार के बात आगे नहीं बढ़ने वाली है चेहरा तो वही हैं हाल के दिनों में इस बात की भी चर्चा होने लगी थी कि नीतीश कुमार सेहतमंद नहीं हैं। मगर जिस तरह जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह की तरफ sai दिए गए प्रपोजल को कबूल कर लिया उसे मास्टर स्ट्रोक कहा जा रहा है।