शाह अलर्ट

जनपद मुजफ्फरनगर के थाना मंसूरपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार।

ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण।

कब्जे से थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार तथा अवैध शस्त्र बरामद।

अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी खतौली व थानध्यक्ष मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.11.2023 को थाना मंसूरपुर पुलिस तथा एसओजी टीम की शाहपुर मंसूरपुर रोड मुबारिकपुर वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 01 शातिर चोर अभियुक्त घायल सहित कुल 03 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करते हुए ई-रिक्शा बैटरी चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गईं 04 बैटरी सहित कुल 18 ई-रिक्शा बैटरी, घटना में प्रयुक्त 01 बुलेरो पिकअप, 01 सेन्ट्रो कार, 01 ईको कार मय फर्जी नम्बर प्लेट तथा अवैध शस्त्र बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के नाम/पताः-

  1. शहजाद उर्फ काला पुत्र दिलशाद निवासी किदवई नगर थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
  2. शादाब पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  3. इरफान उर्फ काला पुत्र रमजान निवासी खादरवाला थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।

बरामदगीः-
➡️01 तमंचे मय 01 खोखा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर।
➡️02 तमंचे मय 03 जिंदा कारतूस 32 बोर।
➡️04 ई-रिक्शा बैटरी (थानाक्षेत्र मंसूरपुर से चोरी की गई)
➡️ 14 ई-रिक्शा बैटरी(अन्य स्थानों से चोरी की गई)
➡️01 बुलेरो पिकअप नं0 UP13T8523 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।
➡️01 सेन्ट्रो कार नं0 DL10CD2507 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।
➡️01 ईको कार नं0 DL3CCK4855 (फर्जी नम्बर प्लेट) ।

घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद उर्फ काला उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0स0 1270/2011 धारा 110 जी, सीआरपीसी, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  2. मु0अ0स0 748/2012 धारा 3/5 CS.ACT, व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  3. मु0अ0स0 1340/2015 धारा 414/420 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  4. मु0अ0स0 1341/2015 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  5. मु0अ0स0 1342/2015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  6. मु0अ0स0 226/2017 धारा 379/411 भादवि, थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर।
  7. मु0अ0स0 1282/2018 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पोस्को एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  8. मु0अ0स0 704/2020 धारा 457/380 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  9. मु0अ0स0 753/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  10. मु0अ0स0 755/2020 धारा 414 भादवि, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  11. मु0अ0स0 194/2021 धारा 379 भादवि, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
  12. मु0अ0स0 224/2021 धारा 414/420/465 भादवि, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
  13. मु0अ0स0 232/2021 धारा 307 भादवि, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
  14. मु0अ0स0 600/2022 धारा 174-A भादवि, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
  15. मु0अ0स0 727/2022 धारा 174-A भादवि, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
  16. मु0अ0स0 34/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।

गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 1282/2018 धारा 363/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
  2. मु0अ0स0 194/2021 धारा 379 भादवि, थाना नई मण्डी,मुजफ्फरनगर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

  1. थानाध्यक्ष श्री अखिल चौधर थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  2. उ0नि0 श्री सोमप्रकाश सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  3. है0कां0 492 नितिन थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  4. है0कां0 343 विकास हूण थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  5. कां0 2377 अमित कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  6. का0 2408 मोहित कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  7. का0 2175 कैलाश कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  8. का0 81 विकास कुमार थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  9. कां0 1336 सौबीर सिंह थाना मंसूरपुर, मुजफ्फरनगर।
  10. है0कां0 265 ब्रहमप्रकाश SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
  11. है0कां0 577 विक्रान्त SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
  12. है0कां0 812 गुरुग्राम SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
  13. है0कां0 181 सुहेल SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
  14. है0कां0 174 अमित SOG टीम, मुजफ्फरनगर।
  15. कां0 1517 ललित SOG टीम, मुजफ्फरनगर।

नोटः घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण शातिर किस्म के पशु चोर/वाहन चोर/ बैटरी चोर/लुटेरे प्रवृत्ति के अपराधी हैं। अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 18.11.2023 की रात्रि को थाना क्षेत्र मंसूरपुर के ग्राम नावला से ई-रिक्सा की बैटरी चोरी की घटना कारित की गयी थी । स्थानीय पुलिस द्वारा बरामद अन्य चोरी की बैटरीयां अभियुक्तगण द्वारा कहां- कहां से चोरी की गईं है, इसकी जानकारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *