शाह अलर्ट

बांदा । समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार को कहा कि भ्रष्टाचारी और तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को बांटने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में फिर मुंह की खाएंगे और फिर तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।श्री मौर्य ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा “ हम जो कहते हैं। वह करते हैं। विपक्ष की करनी कथनी में फर्क है। वर्ष 2019 के चुनाव में बड़े राजनीतिक दलों के गठबंधन के बावजूद हमने 300 का आंकड़ा पार किया था और इस बार उत्तर प्रदेश की सभी सीटें जीतेंगे और केंद्र में पुनः भारी बहुमत से मोदी सरकार बनेगी।”सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान ”भारत-पाक बटवारे के लिए जिन्ना नहीं हिंदू सभा जिम्मेदार है, के सवाल पर उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की लिखी स्क्रिप्ट पर ही बयान देते हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार करने वाले और तुष्टिकरण की राजनीति कर समाज को बांटकर शासन प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले इस बार भी धराशाई होंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा की सरकारों ने बुंदेलखंड को प्राथमिकता दी है। हर घर जल , हर घर नल योजना से भी जल संकट दूर हुआ है और लोगों की प्यास बुझ रही है तथा स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी की गई है। इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र पंचायत प्रमुख और खंड विकास अधिकारियों के सम्मेलन में 70 करोड़ 20 लाख 40 हजार की धनराशि का डेमो चेक स्वयं सहायता समूह को भेंट किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी मिलजुल कर अधिक से अधिक गांव का विकास करें गांव के विकास से जिले और जिले के विकास से प्रदेश का विकास होता है।उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख महीने में एक बार ग्राम पंचायत सदस्यों , और प्रधानों के साथ बैठकर ब्लॉक स्तर पर समस्याओं का समाधान करें और इसी प्रकार खंड विकास अधिकारी भी अधिकारियों के साथ बैठक कर महीने में गांव की समस्याओं का निस्तारण करें। जिन समस्याओं का निस्तारण ब्लॉक स्तर पर संभव न हो , उन समस्याओं का निस्तारण जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर किया जाना चाहिए और सभी लोग मिलजुल कर मंडल और प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *