शाह अलर्ट

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा गुरु जम्भेश्वर विज्ञान व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कुमारी कीर्ति बुरा सुपुत्री रमेश कुमार निवासी ग्राम बढ़ावड़ को वर्ष 2020-2023 के बी.एस.सी हॉनर्स को प्रथम स्थान हासिल करने पर गोल्ड मेडल प्रदान करके सम्मानित किया गया।

कुमारी कीर्ति बुरा ने ग्रामीण परिवेश में पढ़कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा बरवाला के भारतीय विद्या मंदिर विद्यालय से शिक्षा प्राप्त करके उत्तीर्ण की है।

सम्मानित होने के पश्चात कुमारी कीर्ति बुरा ने बताया कि आज उनके लिए बड़ा ही गौरवशाली पल था जिसने उन्हें महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू,राज्यपाल हरियाणा बंडारू दत्तात्रेय एवं विश्विद्यालय के वीसी ने सम्मानित किया ये केवल उनका ही मेहनत का परिणाम नहीं है इसके उनके माता पिता की कड़ी मेहनत एवं गुरुओं का आशीर्वाद है इसके लिए विश्वविद्यालय के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक गहराइयों से आभार ओर माता पिता एवं गुरुओं का भी धन्यवाद जिन्होंने उन्हें ऐसे बड़े स्टेज पर पहुंचाने का अवसर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *