सिकंदर अली
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो चीफ शाह अलर्ट न्यूज़ ✍️
सहारनपुर–
जनपद के ग्राम नठौड़ी के किसान परिवार की होनहार बिटिया कोमल पूनिया ने यूपीएससी की परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त किया है। पिछले वर्ष 2024 में इसी बिटिया ने आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की थी और अब 1 साल बाद देश की सर्वोच्च प्रतिष्ठित परीक्षा में सिलेक्शन हुआ है। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश महासचिव चैधरी धीरसिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम नठौड़ी के किसान रणबीर पूनिया एवं उनकी पत्नी गृहणी पदमा पूनिया की दो बेटियां और एक बेटा है। बड़ी बेटी ऋतिका विवाहित है एवं अध्यापिका है । बेटा विश्वेंद्र पूनिया रुड़की आईआईटी में प्रोफेसर है। आज कोमल पूनिया के आईएएस में सलेक्ट होने पर केवल ग्राम नठौड़ी ही नहीं, जनपद ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में खुशी की लहर है।
ग्राउंड रिपोर्ट-हसनैन गौड़/शहाब नबी सिद्दीकी ✍️