ठंड में कोहरा होने से वाहन चालकों से धीमी गति से वाहन चलाने की अपील- धर्मेंद्र सिंधु कोतवाली इंचार्जपुरकाजी ।
पुरकाजी ।
कोतवाली पर नवनियुक्त कोतवाली इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिंधु ने पत्रकारों को कहा कि वह पुलिस का सहयोग करें तथा कड़ाके की सर्दी में सभी वाहन चालकों से आह्वान किया है कि वह अत्यधिक कोहरा होने के कारण धीमी गति से वाहन चलाएं क्योंकि कड़ाके की ठंड में कई घटनाएं हुई है ।
जिससे लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैकोतवाली पर तैनात नव नियुक्त इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिद्धू ने आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए कई मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया उन्होंने सभी पत्रकारों गुजारिश की कि वह पुलिस का सहयोग करें पुलिस और पत्रकार जनता के लिए सेवक होते हैं ।
कोतवाली इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार सिद्धू ने कहा कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे सभी वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाएं उन्होंने कहां की किसी को अगर कभी भी पुलिस का सहयोग की जरूरत हो तुरंत मुझे फोन करें क्षेत्र में लोगों से शांति बनाने में सहयोग करने की अपील की है ।
इस मौके पर कस्बा इंचार्ज इंतजार त्यागी, पत्रकार इकरार फरीदी, जीशान मलिक, उमेश पुरी पम्मी, चौधरी रविंदर कुमार, वसीम अहमद, सलीम अहमद,विरेन्द्र सिह, मनोज पाल,ईशा काजमी,तनवीर आलम,अजीज अहमद,इस्तखार लाला,मौलाना शहजाद,मशरूर अहमद, मेहताब कुरैशी,संदीप कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे सभी पत्रकार ने पुलिस को सहयोग देने की बात कही।